20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकाया बिल पर कार्रवाई: 33 सरकारी विभागों पर 18.53 करोड़ बाकी, जारी किया नोटिस

लंबे समय तक बिजली बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पांच दिन में 145 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। साथ ही 924 बकायादारों से 35 लाख 64 हजार रुपए का वसूली की गई है।

2 min read
Google source verification
145 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे, 924 से 35 लाख की वसूली

बकाया बिल पर कार्रवाई: 33 सरकारी विभागों पर 18.53 करोड़ बाकी, जारी किया नोटिस

बालोद. जिले में लंबे समय तक बिजली बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पांच दिन में 145 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। साथ ही 924 बकायादारों से 35 लाख 64 हजार रुपए का वसूली की गई है। विद्युत विभाग ने बकायादारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो कार्रवाई जारी रहेगी।

आम उपभोक्ताओं पर 2.87 करोड़ बकाया
विद्युत विभाग के मुताबिक जिले में 15 हजार 650 उपभोक्ताओं पर 2 करोड़ 87 लाख रुपए का बिल बकाया है। वहीं पांच दिन में विभाग ने 924 उपभोक्ताओं से 35 लाख 64 हजार रुपए की वसूली की है। वहीं 145 का कनेक्शन काट दिया।

सरकारी कार्यालयों पर विद्युत विभाग मेहरबान
शासकीय कार्यालयों पर विद्युत विभाग मेहरबान है। इन कार्यालयों पर करोड़ों बकाया होने के बाद भी वसूली के लिए समय नहीं है। अधिकारी हर साल की तरह इस बार भी अनदेखी कर रहे हैं। वहीं किसी गरीब का तीन-चार माह का बिजली बिल बकाया हो जाए, तो कनेक्शन काटने पहुंच जाते हैं। बार-बार नोटिस जारी करते देखा जा सकता है।

सरकारी विभागों पर 18.53 करोड़ बकाया
जिले में स्थित शासकीय कार्यालय वर्षों से बिजली बिल नहीं पटा रहे हैं। विद्युत विभाग सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति कर रहा है। जिले के नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, जलसंसाधन विभाग, शिक्षा विभाग सहित जिले के 33 विभागों पर 18 करोड़ 53 लाख का बिल नहीं पटाया है। वसूली के लिए बुधवार से नोटिस जारी किया जा रहा है।

सरकारी कार्यालय नोटिसों का नहीं देते जवाब
देखा जाता है कि शासकीय विभागों को तत्काल बिजली बिल पटाने नोटिस थमाया जाता है, लेकिन अधिकारी इसका जवाब तक नहीं देते हैं। कई विभाग ऐसे हैं, जहां नोटिस मिलने के बाद कुछ राशि जमा कर देते हैं, जिससे बिल जमा करने की मोहलत मिल जाए और फिर से बिजली का उपयोग किया जा सके।

विभागवार ये है बिलों की स्थिति
जिले के शासकीय विभागों पर 18 करोड़ 53 लाख का बिल बकाया है। ऐसे में मार्च तक विभाग को क्लोजिंग करना है, लेकिन शासकीय विभागों से वसूली में ही विद्युत विभाग के पसीने छूट रहे हैं। राजस्व विभाग पर एक करोड़ 18 लाख 49 हजार रुपए, पुलिस विभाग पर 6 लाख 10 हजार, वन विभाग पर 16 लाख 23 हजार, स्वास्थ्य विभाग पर 32 लाख 46 हजार रुपए, शिक्षा विभाग पर 40 लाख 57 हजार, जल संसाधन विभाग पर 48 लाख 14 हजार, महिला बाल विकास विभाग पर 9 लाख 58 हजार, आदिम जाति कल्याण विभाग पर 25 लाख 39 हजार, पीडब्ल्यूडी पर 4 लाख 63 हजार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर21 लाख 41 हजार रुपए बकाया है।

विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा
विद्युत विभाग बालोद के कार्यपालन अभियंता सीएल सहारे ने कहा कि बकायादार संबंधित विभागों को नोटिस भेजा जा रहा है। इसके बाद विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा। बकायादारों का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।