20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुलाई या अगस्त 2024 तक बन तैयार हो जाएगा 40 बिस्तर सर्वसुविधायुक्त नेत्र अस्पताल

balod जिलेवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और सौगात मिलने जा रही है। 2024 के जुलाई या अगस्त तक जिला अस्पताल परिसर में सर्वसुविधायुक्त नेत्र अस्पताल की सुविधा मिल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
जिला अस्पताल परिसर में निर्माण शुरू

40 बिस्तर सर्वसुविधायुक्त नेत्र अस्पताल का जिला अस्पताल परिसर में निर्माण शुरू

बालोद. जिलेवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और सौगात मिलने जा रही है। 2024 के जुलाई या अगस्त तक जिला अस्पताल परिसर में सर्वसुविधायुक्त नेत्र अस्पताल की सुविधा मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने 40 बिस्तर नेत्र अस्पताल बनाने का काम शुरू कर दिया है। अस्पताल राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि कार्यक्रम के तहत बनाया जा रहा है।

75 लाख से बन रहा नेत्र अस्पताल
नेत्र अस्पताल के निर्माण कार्य चल रहा है। शासन ने अस्पताल भवन बनाने कुल 75 लाख की लागत से भवन बनेगा। 25 लाख से फर्नीचर की खरीदी होगी। कुल एक करोड़ खर्च होंगे।

नेत्र अस्पताल में होंगी सारी सुविधाएं
जिला अस्पताल में प्रतिदिन नेत्र रोग की जांच कराने मरीज आ रहे हैं। एक ही ऑपरेशन कक्ष में होता है। इस कक्ष में सभी प्रकार के ऑपरेशन होते हैं। कई बार किसी कारणवश ऑपरेशन थिएटर के अंदर संक्रमण हो जाए तो उसे बंद कर दिया जाता है। अलग से नेत्र ऑपरेशन कक्ष होने से मरीजों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बढ़ रहे मोतियाबिंद के मरीज
जिले में हर साल मोतियाबिंद के मरीज मिल रहे हंै। मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल भी आ रहे हैं। चिकित्सक मोतियाबिंद के मरीजों का समय पर इलाज भी कर रहे हैं। सिर्फ नेत्र अस्पताल होने पर इलाज के साथ दवाई मिलती है। वर्तमान सत्र में मोतियाबिंद के लगभग 1500 मरीजों का ऑपरेशन किया गया।

सीमित लोगों का होता है नेत्र ऑपरेशन
जिले में नेत्र ऑपरेशन की सुविधाएं है। एक ऑपरेशन थियेटर होने के कारण सीमित लोगों का नेत्र ऑपरेशन होता है। कई मरीज पड़ोसी जिले के नेत्र अस्पतालों में इलाज व ऑपरेशन करा रहे हैं। सहायक नेत्र अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सर्वसुविधायुक्त नेत्रालय की सुविधा जल्द मिलेगी।