22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतनजोत खाने से 7 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक रेफर

ग्राम पसौद में स्कूली बच्चों ने होली के एक दिन पूर्व रतनजोत खा लिया। बच्चों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे को हायर सेंटर में रेफर किया गया।

2 min read
Google source verification
रतनजोत खाने से 7 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक रेफर

रतनजोत खाने से 7 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक रेफर


बालोद/डौंडीलोहारा. ग्राम पसौद में स्कूली बच्चों ने होली के एक दिन पूर्व रतनजोत खा लिया। बच्चों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे को हायर सेंटर में रेफर किया गया। पांचवी कक्षा में पढऩे वाले बच्चे स्कूल के पास तालाब किनारे लगे रतनजोत के पेड़ के पास पहुंचे। उससे गिरे हुए फल का सेवन 7 बच्चों ने कर लिया। किसी को उल्टी होने लगी तो कोई बेहोश हो गया। सभी को देवरी के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां 6 बच्चों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

स्कूली बच्चों का ख्याल रखने दी समझाइश
सरपंच पोषण लाल देवांगन, ग्राम पंचायत सचिव वासुदेव ठाकुर और सभी पंचायत प्रतिनिधि सुदामा डेहरे, डोमन अमादिया, जागेश्वर पटेल, कलिन चौधरी, मीना सोनकर, बिसंतीन अमादिया, लता साहू, निराशा देवहारी, सुखम कौशिक, प्रतिमा देवांगन, चैती निषाद, रेणुका देशलहरे, गन्नूराम डोंगरे प्राथमिक शाला पसौद का निरीक्षण किया। दो दिन पूर्व की घटना के बारे में प्रधान पाठिका एवं स्कूल स्टाफ को जानकारी दी। उन्हें सतर्क रहने की समझाइश दी।

स्कूल में नहीं कई मूलभूत सुविधाएं
सरपंच पोषणलाल ने बताया कि बार-बार मांग करने के बाद भी आज तक स्कूल मेंं बोर खनन कर रनिंग वाटर की व्यवस्था नहीं हो पाई है। स्कूल प्रांगण, आहता, मरम्मत और पेवर ब्लॉक का कार्य नहीं हो सका है। बार-बार मांग पत्र भेजने के बाद भी स्कूल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका है।

जंगल में युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली
बालोद. ग्राम देहान जंगल में 25 से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली। बालोद पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की। शव की तस्वीर को आसपास के थाने में भेजा गया। सोशल मीडिया में भी डाला गया, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई। वहीं पुलिस ने शव की स्थिति को देखते हुए उसे कफन-दफन किया। पुलिस के मुताबिक शव 5 से 6 दिन पुराना है।


तीन बच्चों समेत 6 पर मधुमक्खियों ने किया हमला
बालोद. जिला मुख्यालय से लगे सिवनी गांव में परीक्षा दिलाने झलमला स्कूल जा रहे तीन बच्चे सहित 6 लोगों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। सभी घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग मधुमक्खियों से बचने इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल सभी के स्वास्थ्य में सुधार आया है।