17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग समेत 8 लोगों ने मिलकर चाकू गोद कर युवक को मार डाला, इस बात पर हुआ था विवाद, सभी राजनांदगांव के निवासी

Murder News: गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चिचबोड़ में रविवार रात्रि को मामूली विवाद को लेकर 19 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को रनचिरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
नाबालिग समेत 8 लोगों ने मिलकर चाकू गोद कर युवक को मार डाला, इस बात पर हुआ था विवाद, सभी राजनांदगांव के निवासी

Balod Murder News: गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चिचबोड़ में रविवार रात्रि को मामूली विवाद को लेकर 19 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को रनचिरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुताबिक आठ आरोपियों ने चाकू एवं कड़ा से हमला कर युवक की हत्या की थी, जिसमें 5 नाबालिग हैं।

ग्राम चिचबोड़ के ठाकुर परिवार के यहां बसंतपुर राजनांदगांव से बारात आई थी। बाराती बनकर आए एक युवक का डीजे में डांस के दौरान मोबाइल गुम गया था, जिसे पहले बाजा बजाने वालों ने पाया। बाद में उसे बिलासपुर जिला निवासी युवक राम प्रसाद ने रखा था। जो लड़की के भाई का दोस्त होने के नाते में शादी में आया था।

लक्ष्य कुमार ने कहा कि मोबाइल उसका है, जिसे वापस मांगा। युवक ने इसके बदले कुछ खर्चा पानी मांगा। इसके बाद आक्रोशित मोबाइल मालिक एवं उसके साथियों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना में शामिल तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है तो पांच नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़े: Wife murder: पति घर लौटा तो सो रही थी पत्नी, देखते ही सिर पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार, हो गई मौत

घटना के पाद गांव में था तनाव

चाकूबाजी की घटना बारात के दौरान नहीं बल्कि बारात समाप्त होने के बाद दूसरी जगह पर मटिया जाने के मार्ग पर मोबाइल वापसी के दौरान हुआ था। गांव में चर्चा है कि दूल्हे के एक रिश्तेदार ने मोबाइल पाए व्यक्ति को गोपनीय तौर पर 500 रुपए खर्च के लिए दिया था। मोबाइल के मालिक युवक और उनके साथी पैसे की डिमांड रखने से गुस्सा हो गए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति रही।

ग्रामीणों ने बारातियों को घेर रखा था और चाकूबाजी करने वालों को वापस लाने की मांग की जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शादी संपन्न कराई गई। इधर चाकूबाजी में घायल युवक को गुंडरदेही अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के कुछ घंटों के भीतर रनचिरई पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से स्टील का चाकू व लोहे का कड़ा बरामद हुआ है।