20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद

खेत में अचानक बना 20 फीट का गड्ढा, अंदर पानी मार रहा उबाल, देखें VIDEO

Balod News: ग्राम कसहीकला में बस्ती और तालाब के बीच हिंगलाज देवांगन के खेत में सुबह 11 बजे अचानक खेत में धंस गया।

Google source verification

CG News: ग्राम कसहीकला में बस्ती और तालाब के बीच हिंगलाज देवांगन के खेत में सुबह 11 बजे अचानक खेत में धंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 15 फीट लंबा, 15 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। ग्रामीणों ने गड्ढे में 20 का बांस डालकर गहराई नापी। उसमें भी बांस गड्ढे के तल तक नहीं पहुंचा। दूर से देखने पर अंदर पानी उबाल मार रहा था। सरपंच ममता साहू ने बताया कि खेत की मिट्टी 20 फीट से अधिक धंस गई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।

आसपास के ग्राम पापरा, बुंदेली, फरदडीह, पिरीद, भेंगारी, घीना, लासाटोला के ग्रामीण घटना को देखने पहुंचने लगे। खगोलीय घटना को देखने जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ग्राम पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर सुरेगांव पुलिस पहुंची और आसपास लाल रिबन से (CG News) घेराबंदी कर जवान को तैनात कर दिया गया है।