18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरा बचके : बाढ़ में फिर बह गया पुल का एक हिस्सा, हाइवा पलटते-पलटते बचा

Balod patrika news ग्राम बोरी-सेमरिया नाले में आई बाढ़ से पुल के ऊपर बनी सड़क उखड़ गई है। वहीं एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया है। लगातार मांग व इस नाले में सेतु निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बावजूद सरकार प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दे रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
बोरी-सेमरिया नाला

बोरी-सेमरिया नाला में हाइवा पलटते-पलटते बचा

Balod patrika बालोद. जिले के ग्राम बोरी-सेमरिया नाले में आई बाढ़ से पुल के ऊपर बनी सड़क उखड़ गई है। वहीं एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया है। लगातार मांग व इस नाले में सेतु निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बावजूद सरकार प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दे रही है।वहीं बाढ़ में उखड़ी सड़क को मुरुम से भर दिया गया है, लेकिन लगभग 10 फीट हुए गड्ढे को भरने में जिम्मेदार विभाग लापरवाही बरत रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण मंगलवार को इस नाले में एक हाइवा पलटते-पलटते बच गया। मार्ग एकदम संकरा है। दोनों तरफ गड्ढे हैं। गड्ढे में फंसे हाइवा को जेसीबी से बाहर निकाला गया। शायद शासन व प्रशासन बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, तभी पुल बनाया जाएगा।

सेतु विभाग ने कहा-नहीं मिली प्रशासकीय स्वीकृति
सेतु विभाग के अनुसार सेतु निर्माण के लिए हमारी तैयारी पूर्ण है, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति शासन से नहीं मिली है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। आखिर प्रशासकीय स्वीकृति देने में शासन इतनी ढिलाई क्यों बरत रहा है।

एक माह पहले ट्रैक्टर पलटा था
सरपंच भूपेंद्र साहू ने बताया कि एक माह पहले ही इसी पुलिया में ट्रैक्टर पलटा था। ग्रामीण यहां पुलिया बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन घोषणा के डेढ़ साल बाद भी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज हैं।