27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: खाना अच्छा नहीं बनाता, तुझे नौकरी से निकाल दूंगा, ताना देने वाले ठेकेदार की युवक ने कर दी हत्या

CG Crime: ठेकेदार बार-बार उसे खाना अच्छा नहीं बनाता, खाने में स्वाद नहीं रहता का ताना देता था। काम से निकालने की भी धमकी देता था। इसके चलते आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Jun 21, 2025

CG Crime: खाना अच्छा नहीं बनाता, तुझे नौकरी से निकाल दूंगा, ताना देने वाले ठेकेदार की युवक ने कर दी हत्या

ठेकेदार की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: गुरुर थाना अंतर्गत ग्राम कंकालीन में ठेकेदार सरदार सिंह की हत्या के मामले में आरोपी प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ठेकेदार का खानसामा है, जो ठेकेदार के लिए खाना बनाता था। पूछताछ में पता लगा कि ठेकेदार बार-बार उसे खाना अच्छा नहीं बनाता, खाने में स्वाद नहीं रहता का ताना देता था। काम से निकालने की भी धमकी देता था। इसके चलते आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: बालोद में सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या, इस हाल में मिली लाश, फैली सनसनी

दरअसल 18 जून को ग्राम कंकालिन मंदिर के पीछे गेट के पास ठेकेदार सरदार सिंह निवासी लक्ष्मीपुरा थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.) की हत्या की खबर पुलिस को मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की सूचना पर पर थाना प्रभारी गुरुर व स्टाफ तत्काल मौके पहुंचा और मामले की जांच की।

तकनीकी साक्ष्य की मदद से पता चला कि आरोपी प्रवीण कुमार कुंजाम पिता जागेश्वर कुंजाम निवासी धानापुरी थाना गुरुर मकड़ी ढाबा के पास है। टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपी भागने की प्लानिंग कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

टंगिया से गर्दन पर हमला कर की हत्या

पुलिस को उसने बताया कि बार-बार ताना सुनकर उसने अपने पास रखे टंगिया से उसके गर्दन के पीछे हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने टंगिया और कपड़े जब्त किए। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। कार्रवाई में थाना गुरुर से निरीक्षक सुनील तिर्की, सहायक उप निरीक्षक कुलेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक कोमल साहू, गुलाब किशोर, थाना पुरूर से निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, आरक्षक लिखन साहू, बालोद सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, संदीप यादव, अकाश सोनी व अकाश दुबे शामिल रहे।