
सरपंच पति पर सरकारी भूमि को आबादी बताकर कुछ लोगों को देने का आरोप
बालोद. जिले के मार्री तहसील अंतर्गत ग्राम अछोली में पति ने अपनी पत्नी के सरपंच पद का दुरुपयोग कर गांव में सरकारी भूमि को आबादी भूमि बताते हुए कुछ लोगों को दे दी। यह आरोप संजय नगर डौंडीलोहारा निवासी नैन जगनायक ने लगाया है। मामले की जांच करने की मांग कलेक्टर व तहसीलदार से की है। तहसीलदार दीपिका देहारी ने अछोली सरपंच को नोटिस जारी कर तत्काल आबादी जमीन वितरण बंद करने कहा। शिकायतकर्ता नैन जगनायक पिता माखन लाल जगनायक ने बताया कि ग्राम अछोली प.ह.नं. 15 तहसील मार्री बंगला देवरी में शासकीय भूमि ख.नं. 665, रकबा 0.200 हे स्थित है। अछोली के धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने अपनी पत्नी कविता तिवारी के सरपंच पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय भूमि को आबादी बताते हुए अवैध रूप से अछोली निवासी बेरसिंह सोनकर पिता प्रेमलाल, प्रवीण सोनी पिता रिखीराम सोनी, गौतम पिता रूपसिंह, लखन पिता बुद्धराम, उमेंदी राम पिता बीरबल, रवि पिता रंजीत यादव, राजकुमार पिता हुबलाल निर्मलकर आदि को कब्जा कराया है।
पटवारी ने टालमटोल कर जानकारी नहीं दी
हल्का पटवारी ने जानकारी न देते हुए टालमटोल कर सरपंच पति धर्मेन्द्र कुमार तिवारी अर्जीनवीश तहसील (डौंडीलोहारा) से जानकारी प्राप्त करने कहा। तहसीलदार मार्री बंगला से संपर्क करने पर आबादी आवंटन की जानकारी होने से इनकार किया और जांच कराने का आश्वासन दिया।
अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा
उन्होंने बताया कि मकान निर्माण से तालाबों में भरे जाने वाले निस्तारी पानी ग्राम कापसी खार को जा रहा है, जिस पर अवैध कब्जा व निर्माण करवाने से निस्तारी पानी अवरूद्ध हो रहा है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण वीर सिंह पिता प्रेमलाल सोनकर ने अवैध रूप से मकान निर्माण किया जा रहा है।
जांच को लेकर ग्रामीण ने भी की थी शिकायत
भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में ओमप्रकाश पिता शंभूराम निवासी कापसी ने नायब तहसीलदार मार्री बंगला के समक्ष शिकायत की थी, लेकिन तहसीलदार ने कोई जांच या कार्रवाई नहीं की। वहीं शिकायतकर्ता ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Published on:
14 Apr 2023 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
