20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अछोली आत्महत्या का मामला : एसपी ने बनाई जांच कमेटी, सीएसपी को सौंपा दायित्व, परिवार ने मांगा न्याय

अछोली के युवक युवराज सोनकर की आत्महत्या का मामला तूल पकडऩे लगा है। मामले में एसपी ने जांच कमेटी बनाकर सीएसपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं मंगलवार को पीडि़त परिवार से मिलने भाजपा नेता पहुंचे। उन्होंने मृतक के माता-पिता, भाई और बहन से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

2 min read
Google source verification
भाजपा नेताओं को एसपी का आश्वासन

भाजपा नेताओं ने परिवार से की मुलाकात, पूरी जानकारी ली

बालोद/डौंडीलोहारा/भरनाभाट. अछोली के युवक युवराज सोनकर की आत्महत्या का मामला तूल पकडऩे लगा है। मामले में एसपी ने जांच कमेटी बनाकर सीएसपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं मंगलवार को पीडि़त परिवार से मिलने भाजपा नेता पहुंचे। उन्होंने मृतक के माता-पिता, भाई और बहन से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सभापति अभिषेक शुक्ला, खेरथा मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल, डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, उपाध्यक्ष रमेश सोनवानी, महामंत्री सुरेश केसरवानी, रामलाल नायक, विवेक वैष्णव, राधेश्याम देवांगन, टुमन साहू, हीरेन्द्र गायकवाड़ योगेश शिवना, निरंजन बघेल, यजीत राम भंडारी, बेदराम साहू, नरेंद्र देवांगन आदि ने परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जताई।

दो चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने बताया कि मामले में एसपी बालोद से फोन कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया। एसपी बालोद जितेन्द्र यादव ने कहा कि जांच टीम गठित की गई है। जांच के लिए सीएसपी स्तर पर अधिकारी नियुक्त किया गया है। दो चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराकर वीडियोग्राफी कराई गई है। एसपी ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन
भाजपा मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल ने कहा कि हम पीडि़त परिवार के साथ हैं। जिले में लगातार पुलिस के निरंकुश होने एवं प्रताडऩा की घटना बढ़ रही है, जिससे अराजकता फैल रही है। क्षेत्र में हो रही घटनाओं की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करेंगे। यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।

संजारी पुलिस चौकी पर उठाए सवाल
मृतक युवराज की बहन दिनेश्वरी सोनकर ने भाजपा नेताओं को बताया कि पुलिस अधीक्षक से घटना की शिकायत की गई है। संजारी पुलिस चौकी की गतिविधियां संदेहास्पद है। घटना स्थल पर उनसे कोई बयान नहीं लिया गया है। जबकि राजपत्रित अधिकारी सहित पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे।

मृतक का मोबाइल पुलिस के पास, कोरे कागज पर कराए हस्ताक्षर
मृतक के भाई राजू सोनकर ने कहा कि भाई का मोबाइल पुलिस के पास है। उसमें महत्वपूर्ण सुराग हो सकते हैं। बार-बार संजारी चौकी पैटर्न की जानकारी मांग रही है। उसने कहा उसके भाई के मामले से संबधित युवकों से संजारी चौकी में कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए हैं। उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले प्रार्थियों से उसकी चर्चा हुई है। प्रायोजित रूप से मामला दर्ज कराया गया है, वे नहीं चाहते थे कि कोई मामला दर्ज हो। उनसे पुलिस चौकी में कागजों पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।

अब हमें न्याय चाहिए
राजू सोनकर ने बताया कि उसके भाई को जबरन मारपीट के मामले में घसीटकर पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा था। उन्होंने संजारी चौकी प्रभारी पर सवाल उठाए। भाई जब संजारी चौकी से घर आया तो बहुत परेशान था। स्वयं पर किसी भी तरह की घटना होने पर संजारी चौकी प्रभारी को जिम्मेदार होने की बात उसने रात में कही थी। सुबह उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली। उसके पिता पलटूराम ने कहा कि हमें अब न्याय चाहिए। अब तक दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई है। न्याय मिलने पर संदेह हो रहा है।