CG News: बलोद जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों में शिक्षकों का स्थनांतरण किया गया, जिसका विरोध भी हो रहा है और शिक्षकों को वापस मूल स्कूल में पदस्थापना कराने की मांग को लेकर गांव के स्कूली बच्चे व पालक तथा ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे और व्यवस्था सुधारने की मांग कलेक्टर से की।
शिक्षिका ललिता कंवर को युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षक के रुप में साल्हे प्राथमिक स्कूल में पदस्थ किया गया है। जब से शिक्षिका ललिता को अन्य स्कूल भेजा गया है, तब से गुजरा स्कूल के कई बच्चे खाना भी नहीं खा रहे हैं और शिक्षिका को गुजरा स्कूल में ही पदस्थ करने की मांग स्कूली बच्चे व ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। स्कूली बच्चों की आंखों से आंसू भी छलक पड़े।