
Chhattisgarh Naxal News: बालोद के पड़ोसी जिला कांकेर के हापाटोला जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद बालोद पुलिस भी हाईअलर्ट हो गई है। कांकेर जिले की जंगल सीमाओं से लगे क्षेत्रों में भी अलर्ट है। पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। सूचना तंत्र को भी मजबूत किया है। बालोद जिले के डौंडी व गुरुर क्षेत्र भी कांकेर के जंगल से लगा हुआ है। हालांकि कुछ वर्षों से यहां नक्सली घटना सामने नहीं आई है, इसलिए बालोद जिले को नक्सल मुक्त जिले की श्रेणी में रखा गया है।
जिले में 2008 से 2020 तक नक्सली हमले व वारदात के 14 मामले सामने आए हैं। नक्सल क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव से लगा होने एवं छिटपुट नक्सल गतिविधियों के कारण 2008 में जिले के थाना बालोद, राजहरा, डौंडी, डौंडीलोहारा, महामाया, देवरी, गुरुर एवं चौकी संजारी पिनकापार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में शामिल किया था। नक्सली महामाया माइंस में सुरक्षा बलों से बारूद की लूट, जंगल में सर्चिंग कर रहे जवानों को नुकसान पहुंचाने टिफिन बम विस्फोट एवं घटना को अंजाम दे चुके हैं। लंबे समय से जिले में नक्सली गतिविधि नहीं होने की वजह से 2021 में जिले को नक्सल प्रभावित जिले से मुक्त घोषित किया है।
1750 किलो बारूद लूट लिया था
पुलिस ने 6 जून 2020 को गुंडरदेही निवासी हरिशंकर गेड़ाम को सुकमा मलकानगिरी चौक से घेराबंदी कर पकड़ा गया था। 395 राउंड कारतूस 303 व एके 47 एसएलआर हथियारों के कारतूस मिले थे। हरिशंकर गेड़ाम नक्सलियों को कई बार वर्दी, टोपी व अन्य जरूरी सामानों की भी सप्लाई कर चुका है।
बालोद पुलिस ने 2017 में तुंहर पुलिस तुंहर द्वार अभियान के तहत जनहित व जनजागरुकता अभियान चलाया। 27 फरवरी 2017 को 5-5 लाख के दो इनामी महिला-पुरुष नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पण किया था।
तीन साल पहले 2021 में रात को तीन अज्ञात लोगों ने डौंडी ब्लॉक के ग्राम काकड़कसा में बंदूक की नोक पर लाल सलाम कहते हुए जागेश्वर के परिवार को रात 2 बजे उठाकर घर से नगदी 9 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए।
एसपी एसआर भगत ने कहा कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों को विशेष रूप से सतर्क रहने निर्देशित किया गया है। हर छोटी बड़ी सूचनाओं की तस्दीक कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारियों से सतत संपर्क रखने एवं आवश्यकतानुसार सूचनाओं का आदान-प्रदान करने कहा गया है।
Published on:
20 Apr 2024 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
