
कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल,कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल,कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल
बालोद. हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जिलेभर के कॉलेजों में नियमित व अनियमित विद्यार्थी 13 मार्च से 11 मई तक वार्षिक परीक्षा दिलाएंगे। टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। लीड कॉलेज के मुताबिक इस साल कॉलेज के परीक्षार्थी घटे हैं। कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। सभी संकाय मिलाकर लीड कॉलेज में कुल 10161 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया था। इस साल परीक्षार्थियों की संख्या घटकर 8188 परीक्षार्थी हो गए हैं। लगभग दो हजार परीक्षार्थी घट गए हैं। जिले के अधिकतर कॉलेजों की यही स्थिति है। बीते साल परीक्षा कोरोना काल के दौरान हुई थी। सभी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण भी किया गया था। इस बार केंद्रों में बैठकर परीक्षा देनी है।
लीड कॉलेज, खेरथा व अर्जुंदा कॉलेज में भी घटे परीक्षार्थी
लीड कॉलेज के मुताबिक परीक्षार्थियों के कम होना सिर्फ लीड कॉलेज में नहीं बल्कि जिले के अन्य कॉलेजों में भी परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। लीड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर ने बताया कि इस बार 8188 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाने हार्ड कॉपी जमा की है। बीते साल 10160 स्टूडेंटस थे। इस बार 1972 परीक्षार्थी कम शामिल होंगे।
गुरुर कॉलेज में इस बार 1850 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
गुरुर कॉलेज कॉलेज में बीते साल 2250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस साल 1850 विद्यार्थी हैं। अर्जुन्दा कॉलेज में बीते साल 2750 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस साल 2200 विद्यार्थी ही हैं। जिले के खेरथा बाजार कॉलेज में 1388 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी थी। इस साल 1181 विद्यार्थी कॉलेज की परीक्षा दिलाएंगे।
गाइड, कुंजी लेकर नहीं दिला पाएंगे परीक्षा
बीते साल ऑनलाइन परीक्षा होने की वजह से परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन प्रश्नों का गाइड, कुंजी देखकर प्रश्नों का उत्तर लिखते थे। लेकिन इस बार असली परीक्षा है। क्योंकी परीक्षार्थी इस बार दुर्ग विवि द्वारा जारी प्रश्न पत्रों के आधार पर परीक्षा केंद्र में बैठकर परीक्षा दिलाएंगे।
परीक्षा की तैयारी में जुटा कॉलेज प्रबंधन
परीक्षा की तिथि तय होने के बाद अब कॉलेज प्रबंधन परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। कॉलेज की साफ -सफाई व कमरों में कुर्सी टेबल व्यवस्थित किए जा रहे हैं। परीक्षा में एक माह का समय शेष है।
वार्षिक परीक्षा की तिथि तय
लीड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर ने कहा कि वार्षिक परीक्षा की तिथि तय हो गई है। इस बार परीक्षा 13 मार्च से 11 मई तक चलेगी। लीड कॉलेज में परीक्षा की तैयारी चल रही है।
Published on:
11 Feb 2023 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
