
Atmanand School : कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जानिए कब खुलेंगे स्कूल....
Atmanand School Update : कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दल्लीराजहरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय और बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, (CG News Today) वनमंडालाधिकारी आयुष जैन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नया बाजार स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया। विद्यालय के क्लास रूम एवं विभिन्न कक्षों में पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। (CG News Update) अधिकारियों को स्कूल का रंगरोगन एवं क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड, कुर्सी, टेबल आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर 15 जून से सुचारू रूप से कक्षाओं का संचालन कराने के निर्देश भी दिए। (Atmanand School News) उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में पुस्तकालय एवं लैब निर्माण के संबंध में जानकारी ली एवं उसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
क्लास रूम का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं प्रभारी अधिकारी सुरेश साहू को इस कार्य को जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा। (CG News Update) कलेक्टर ने क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और कोचिंग के लिए 5 रूम आरक्षित करने एवं एक रूम में पुस्तकालय का निर्माण करने कहा। वर्तमान में बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में अध्ययन-अध्यापन का कार्य बंद है।
कोचिंग सुविधा की व्यवस्थाओं का अवलोकन
कलेक्टर ने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में पहुंचकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े जिले के विद्यार्थियों को नई दिशाएं कोचिंग की सुविधा प्रदान करने की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। (Atmanand School) बालोद जिला प्रशासन ने जिले के संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग सहित रेलवे, व्यापमं, एसएससी, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े युवकों, निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी क्रमांक-2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
Published on:
03 Jun 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
