
Murder : गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम सिर्राभांठा में बैगा पुनीत ठाकुर (60) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या तिहारू राम निषाद के घर में कर दी। पुनीत 6 साल से बैगा का काम कर रहा था। घटना सोमवार शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आशंका है कि हत्या तंत्र मंत्र के दौरान बाहर से आए तीन और बैगा ने की। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने तीन बैगा व घर मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है। शव परीक्षण के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। शव की जांच मंगलवार सुबह की जाएगी।
यह भी पढ़ें :
गांव के तिहारू राम निषाद ने अपने घर में पूजा पाठ कराने बैगा पुनीत ठाकुर को बुलाया था। उसके साथ कांडे (डौंडी) से दो व एक कमरौद से बैगा को बुलाया था। बताया जा रहा है बैगा सुबह से आ गए थे। शाम 4 बजे गांव के लोगों को पता चला कि हत्या हुई है तो हड़़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें :
जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, राजेश बागड़े, एसडीओपी देवांश राठौर, गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेंडे सहित टीम पहुंची। मामले की जांच की गई। पुलिस ने जिस घर में हत्या हुई, वहां रह रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या क्यों की गई।
गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने कहा कि सिर्राभांठा में हत्या की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ थाना व चौकी से भी टीम गई थी। मृतक का नाम पुनीत ठाकुर है, जिसकी हत्या गांव के ही तिहारू राम निषाद के घर हुई है। हत्या किसने की और क्यों की, इसकी जांच चल रही है। अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।
संबंधित विषय:
Published on:
26 May 2025 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
