12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balod Fire News: खेतों की सफाई करने लगाई थी आग, देखते ही देखते घरों तक पहुंच गया, फिर… गांव में मचा हड़कंप

Fire News: बालोद जिले के ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम अर्जुनी में खेतों में पराली जलाने के लिए लगाई आग भयानक रूप लेते हुए ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Balod Fire News: खेतों की सफाई करने लगाई थी आग, देखते ही देखते घरों तक पहुंच गया, फिर… गांव में मचा हड़कंप

Balod Fire News: बालोद जिले के ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम अर्जुनी में खेतों में पराली जलाने के लिए लगाई आग भयानक रूप लेते हुए ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गई। आसपास के ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक-दो ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गई। अगर थोड़ी सी भी देर होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग पर काबू पाने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े: Bemetara Crime News: दोस्त ने दोस्त पर पेट्रोल डालकर जलाया, इस बात पर हुआ था विवाद, लोगों के उड़े होश

बता दें कि फसल की कटाई एवं मिंजाई के बाद किसान खेतों की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। वर्तमान में समय एवं श्रम की बचत के लिए अधिकांश किसान हार्वेस्टर, थ्रेसर एवं अन्य आधुनिक उपकरणों से धान की फसल की कटाई करते हैं और पैरा की आवश्यकता नहीं होने पर खेतों में जला देते हैं।

ग्राम अर्जुनी में भी कुछ इसी तरह अज्ञात किसान ने अपने खेत में आग लगाई थी, जो तेज हवा के कारण आसपास के 8 से 10 एकड़ खेतों में फैल गई और भयानक रूप लेते हुए बस्ती की ओर पहुंचने लगी। मोहल्लेवासियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।