2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घनश्याम की वाटर रिसाइक्लिंग व खनिज संरक्षण झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

वाटर रिसाइक्लिंग व खनिज संरक्षण पर आधारित चलित झांकी प्रस्तुति के लिए लौहनगरी के सिद्धहस्त कलाकार व बीएसपी कर्मी घनश्याम पारकर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jan 12, 2017

Balod : Mineral water recycling and conservation o

Balod : Mineral water recycling and conservation of Ghanshyam received first prize Tableau

बालोद/दल्लीराजहरा.रायपुर जोन में आयोजित खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण समारोह में वाटर रिसाइक्लिंग व खनिज संरक्षण पर आधारित चलित झांकी प्रस्तुति के लिए लौहनगरी के सिद्धहस्त कलाकार व बीएसपी कर्मी घनश्याम पारकर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। रायपुर जोन में आयोजित समारोह मेंं कलाकार एवं चलित झांकी एव मॉडल बनाने
में सिद्धहस्त बीएसपी कर्मी घनश्याम पारकर द्वारा प्रस्तुत की गई वाटर
रिसाइक्लिंग व खनिज संरक्षण पर आधारित चलित झांकी को लोगों ने खूब सराहा। वहीं सभी स्टालों में दल्ली यंत्रीकृत खदान मेंं स्थापित प्लांट का चलित मॉडल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। वर्तमान में भू-जल स्तर में आ रही कमी एवं अनेक जरूरती कार्यों में पानी की
किल्लत को देखते हुए किसी भी खदान के कार्यों एवं अन्य सभी उद्योगों के
लिए वाटर रिसाइक्लिंग अति आवश्यक व महत्वपूर्ण है।

मिली सराहना
वहीं खनिज के एक-एक कण की उपयोगिता की दृष्टि से खनिज संरक्षण भी जरूरी है को बताया। मॉडल को राजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक एके नाथ एवं उपमहाप्रबंधक पर्यावरण अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन तथा दल्ली यंत्रीकृत खान के उप महाप्रबंधक समीर स्वरूप एवं वरिष्ठ प्रबंधक अनिरूद्ध बसक के निर्देशन में तथा सहायक महाप्रबंधक पीके मंडल, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत जीके वर्मा, एके सर्वे एवं महेश खोडके के सहयोग से घनश्याम पारकर के द्वारा निर्मित किया गया था। मॉडल को प्रदर्शित करने में कोमल सिंह पटेल, एनके चौहान, आरआर वर्मा, सीएल मेश्राम, बेनुराम एवं कमलेश का विशेष योगदान रहा।

टीम को 11 बार मिला है पुरस्कार
इसके पूर्व भी घनश्यम पारकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित होकर पुरस्कृत हो चुके हैं। इसके टीम द्वारा निर्मित झांकी ने गणतंत्र दिवस भिलाई के मु?य समारोह में 11 बार प्रथम पुरस्कार हासिल कर इतिहास बनाया है। जिसके लिए घनश्याम को पुरस्कार प्रदान किया है। वहीं बीएसपी के राजभाषा, विभाषा, सुरक्षा एवं पर्यावरण समारोहों के अलावा बीएसपी द्वारा आयोजित लोक कला महोत्सव में लोक कला सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें

image