वहीं खनिज के एक-एक कण की उपयोगिता की दृष्टि से खनिज संरक्षण भी जरूरी है को बताया। मॉडल को राजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक एके नाथ एवं उपमहाप्रबंधक पर्यावरण अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन तथा दल्ली यंत्रीकृत खान के उप महाप्रबंधक समीर स्वरूप एवं वरिष्ठ प्रबंधक अनिरूद्ध बसक के निर्देशन में तथा सहायक महाप्रबंधक पीके मंडल, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत जीके वर्मा, एके सर्वे एवं महेश खोडके के सहयोग से घनश्याम पारकर के द्वारा निर्मित किया गया था। मॉडल को प्रदर्शित करने में कोमल सिंह पटेल, एनके चौहान, आरआर वर्मा, सीएल मेश्राम, बेनुराम एवं कमलेश का विशेष योगदान रहा।