Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के घोटिया मार्ग पर दो भालू एक साथ देखे गए है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इसका वीडियो भी बनाया है। बता दें कि बालू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद से लेकर घोटिया जाने वाले मार्ग में भालू के जोड़े को देखा गया है। इसका वीडियो सामने आने के बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है और भालू के जोड़े को तलाश रही है।
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने रानी माई मंदिर के पास सड़क किनारे इन भालुओं को देखा। उनका कहना है कि लोगों को बाइक से उस क्षेत्र में सफर करने से रात में बचना चाहिए।