
बालक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ व बीआरसी।
बालोद/डौंडीलोहारा. गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी एलके ठाकुर एवं बीआरसी एसके कोटेन्द्र ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने विद्यार्थी कक्षा, लाइब्रेरी, लैब स्कूल परिसर व गलियारे के साथ सभी स्थानों का निरीक्षण किया। प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कही।
कॉरिडोर में पानी टपकने की समस्या
स्कूल में कक्षा नवमीं से लेकर 12वीं तक 771 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल में साफ-सुथरा शौचालय, स्वच्छता, जर्जर बिल्डिंग जैसी समस्याएं हैं। बरसात के मौसम में कई कक्षाओं में सीपेज व कॉरिडोर में पानी टपकने की समस्या है। इस संबंध में पत्रिका ने अपने 14 जुलाई 2022 के अंक में "कई कक्षाएं जर्जर पर्याप्त पेयजल और साफ-सुथरा शौचालय भी नहीं" नामक शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और निरीक्षण किया।
ये है मुख्य समस्याएं
अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर की एक बिल्डिंग में साफ पीने के पानी की समस्या है। शौचालय भी नहीं है। शौचालय में गंदगी है। कॉरिडोर में अधिकांश जगह बरसात का पानी टपक रहा है। वहीं स्कूल से सटी भूमि पर बनाया गया मटन मार्केट से उठने वाली बदबू से स्टाफ व विद्यार्थी परेशान है।
एसडीओ ने भी किया स्कूल का निरीक्षण
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बाद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बीके गोटी, उप अभियंता कलिहारी, टाइमकीपर अजय भट्ट व सहयोगी घूरऊ राम देवांगन भी शाला परिसर में पहुंचे। लोक निर्माण विभाग के हिस्से की बिल्डिंग की मरम्मत व रंग रोगन की बात कही।
Published on:
14 Jul 2022 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
