14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा : हिंदी का पर्चा सुबह 9 बजे से होगा शुरू, 10946 विद्यार्थी होंगे शामिल, पुलिस की रहेगी सुरक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल बुधवार से बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 12वीं के साथ परीक्षा शुरुआत होगी। कुल 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक होगी।

3 min read
Google source verification
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आज से

बोर्ड परीक्षा : हिंदी का पर्चा सुबह 9 बजे से होगा शुरू, 10946 विद्यार्थी होंगे शामिल, पुलिस की रहेगी सुरक्षा

बालोद. माध्यमिक शिक्षा मंडल बुधवार से बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 12वीं के साथ परीक्षा शुरुआत होगी। कुल 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। बुधवार को जिले के कुल 10946 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कक्षा 12 वीं बोर्ड का पहला पर्चा हिंदी का होगा। जिला शिक्षा व परीक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों में भी मंगलवार की देर शाम तक तैयारी पूरी की गई। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।

जिले में बनाए गए हैं 3 नए केंद्र
इस बार जिले में 3 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय के शासकीय बुनियादी शाला, डौंडी विकासखंड के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी एवं डौंडीलोहारा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरतला रोड को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

तीन स्तर पर बनाई गई है उडऩदस्ता की टीम
इधर नकल प्रकरण रोकने जिला प्रशासन ने तीन स्तरीय उडऩदस्ता की टीम भी बनाई है। अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि हर केंद्र में अचानक निरीक्षण करें। नकल प्रकरण पाया गया तो नियमानुर कार्रवाई भी करें। उडऩदस्ता की टीम विकासखंड व जिला स्तर पर भी बनाई गई है। राज्य स्तर की टीम भी निरीक्षण करेगी।

केंद्रों में रहेगी पुलिस की व्यवस्था
जिले के सभी 109 केंद्रों में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा रहेगी। हर केंद्र में एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं प्रश्न पत्र को भी कड़ी सुरक्षा के बीच थाना में रखा गया है। परीक्षा शुरू होने के पहले सुरक्षा के बीच केंद्र लाए जाएंगे।

शांत मन से दिलाएं परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने विद्यार्थियों से अपील की है कि परीक्षा शांतिपूर्वक दिलाएं। केंद्र में आने व बैठने से पहले मन शांत कर लें।
परीक्षा को लेकर डरें नहीं बल्कि तैयारी कर परीक्षा दिलाएं।
केंद्र में अपने रोल नंबर का मिलान कर अपनी जगह में बैठे। प्रश्न पत्र मिलने पर उसे अच्छे से पढ़ लें।
जो प्रश्न का उत्तर याद है, उसे पहले लिख लें।
विद्यार्थी परीक्षा के समय का भी ध्यान रखें।
अपने साथ बाल पेन व परीक्षा में उपयोग आने वाले सभी साधन लेकर आएं, खास कर प्रवेश पत्र।
प्रश्न समझ नहीं आए तो केंद्र में उपस्थित पर्यवेक्षक से सहयोग ले सकते हैं।

बिजली पंखे, पेजयल व चिकित्सक की रहेगी सुविधा
जिला शिक्षा विभाग ने सभी प्रचार्यों व परीक्षा केंद्र प्रभारियों की बैठक आयोजित कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो बल्कि सारी सुविधाएं प्रदान की जाएं। केंद्र में बिजली, पानी व पंखे, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

31 मई तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुलदीप शर्मा ने 25 फरवरी से 31 मई तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल, हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा एक मार्च से 31 मार्च तक एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वार्षिक परीक्षा होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग से परीक्षा एवं छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में व्यवधान हो सकता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला बालोद में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित लगाया गया है।

बोर्ड परीक्षा: शिक्षाविद् ने दी सलाह, तनाव से बचने विद्यार्थी सोशल मीडिया से रखें दूरी
एक मार्च से दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे में बच्चों में परीक्षा का तनाव होना स्वाभाविक है। शिक्षाविद् एवं साहित्यकार जगदीश देशमुख ने कहा कि सभी परिक्षार्थी सही खान-पान रखें। सोशल मीडिया से दूरी बनाएं, टाइम मैनेजमेंट का निर्धारण कर पढ़ाई करें, वीक पाइंट पर पकड़ बनाकर अध्ययन करें, प्रश्नपत्र को पूरा पढ़ें और सरल प्रश्नों को पहले हल करें, पारिवारिक माहौल सकारात्मक हो, ये सभी पहलू परीक्षार्थी को चिंता व तनाव को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। साथ ही परीक्षा को पूरी उत्साह के साथ उत्सव के रूप में शामिल हो। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके जरिए वे हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स से बातचीत करते हैं। उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान देते हैं। साथ ही बच्चों को एग्जाम स्ट्रेस से बचने के टिप्स भी देते हैं।