27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की सगाई में गए भाई का अपहरण, पिता का आरोप साले व तीन लोग शामिल

डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में 25 साल के युवक निखिल देहारी को अगवा करने का मामला सामने आया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 34, 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
डौंडीलोहारा थाने में लिखाई रिपोर्ट

बहन की सगाई में गए भाई का अपहरण, पिता का आरोप साले व तीन लोग शामिल

Crime news डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में 25 साल के युवक निखिल देहारी को अगवा करने का मामला सामने आया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 34, 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया। तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पिता का आरोप साले ने किया अपहरण
युवक के पिता संतोष ने बताया कि वे कलमना बस्ती कामठी रोड नागपुर के निवासी हैं। नागपुर में हेल्परी करते हैं। उनका मूल गांव ढाबाडीह पीपरछेड़ी हैं। मौसी-मौसा ग्राम खैरीडीह लक्ष्मी नगर में रहते हैं, जहां 21 मार्च को बेटी निधि देहारी की सगाई रविकुमार भोयर पंखाजुर कापसी निवासी के साथ करने पत्नी पिंकी देहारी, बेटी निधि देहारी, बेटा निखिल देहारी, पारिवारिक सदस्यों एवं दोस्तों के साथ आए थे।

जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर राजनांदगांव की ओर ले गए

सगाई समाप्त होने के बाद बेटा निखिल देहारी अपने दोस्त रोशन करात के साथ मेहमानों को बस में बिठाने खैरीडीह पुलिया मेन रोड के पास पहुंचा। रात्रि 7.30 बजे राजनांदगांव की ओर जाने वाली बस में बैठाकर घर लौटते समय पीछे से सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आई। इसमें रिश्ते का साले प्रशांत खरांशु ग्राम गब्दी अर्जुंदा निवासी व अन्य तीन लोगों ने रोशन को धक्का देकर निखिल को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर राजनांदगांव की ओर ले गए।

अछोली तक पीछा किया, कुछ पता नहीं चला
उन्होंने बताया कि रोशन करात ने उन्हें फोन से सूचना दी। मैंने और रोशन ने तुरंत ग्राम अछोली तक पीछा किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। देर रात तक तलाश की, इसके बाद थाने में रिपोर्ट लिखाई।