यह भी पढ़ें:
बिलासपुर में 134 पदों पर होगी वनरक्षक भर्ती, 52 हजार कैंडिडेट्स में 695 अभ्यर्थी ने दिया फिजिकल टेस्ट, जानें कब तक मिलेगा मौका इसमें जिन अभ्यर्थियों ने अस्वस्थता या अन्य कारणों से अपने प्रवेश पत्र में दिए गए तिथि और समय पर परीक्षा में भाग नहीं लिया था और जिन्होंने कार्यालय प्रमुख के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है उन्हें विभाग द्वारा एक और अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे
अभ्यर्थी अब 8 दिसंबर को प्रात: 6 बजे पीजी कॉलेज मैदान कवर्धा में अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर परीक्षा में समिलित हो सकते हैं।
वन मंडलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि वंचित अभ्यर्थियों को यह आरक्षित तिथि विशेष रूप से उनके आवेदन के आधार पर प्रदान की गई है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि वे समय पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया को सफ लतापूर्वक पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।