9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर में 134 पदों पर होगी वनरक्षक भर्ती, 52 हजार कैंडिडेट्स में 695 अभ्यर्थी ने दिया फिजिकल टेस्ट, जानें कब तक मिलेगा मौका

CG Forest Guard Recruitment 2024: छत्‍तीसगढ़ वन विभाग में कुल 1484 पदों पर भर्ती की जाना है। जिसकी भर्ती प्रक्रिया जोन के अनुसार चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Forest Guard Recruitment 2024

CG Forest Guard Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण सोमवार से शुरू हो गया है जो 17 दिसंबर तक चलेगा। बिलासपुर सर्किल के पांच डिवीजन में 134 वनरक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए 52 हजार 906 अभ्यर्थी हैं, जिनकी शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जा रहा है। पहले दिन कुल 2500 अभ्यर्थी शामिल होने के थे,जिसमें 695 अभ्यर्थी ने इस फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए।

बिलासपुर को 134 पद मिले हैं, कुल 1484 पद

प्रदेश में कुल 1484 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें बिलासपुर को 134 पद मिले हैं। अब इन 134 पदों के लिए 52,906 अभ्यर्थियों में से चयन किया जाना है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती शुरू, इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, जानें नहीं तो…

फिजिकल टेस्ट में 200 मीटर और 800 मीटर दौड़, लांग जंप और गोला फेंक

बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में छग वनरक्षक भर्ती का फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर, मुंगेली, अचानकमार टाइगर रिजर्व, सामाजिक वानिकी और मरवाही डिवीजन के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। फिजिकल टेस्ट में 200 मीटर और 800 मीटर दौड़, लांग जंप और गोला फेंक जैसी विभिन्न गतिविधियों के जरिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांची जा रही है। हैदराबाद से आई टेक्निकल टीम और स्थानीय वन विभाग के अधिकारी परीक्षण कर रहे हैं।