
बरसात में घरेलू बिजली व उपकरण बन सकता है खतरा
Chhattigarh News: बालोद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उइके ने वर्षा ऋतु में आम नागरिकों को आकाशीय बिजली से बचने संबंधी जानकारी देते हुए सावधान रहने एवं समय पड़ने पर इसका उपयोग करने का आग्रह किया है। वर्षा ऋतु मानसून के दौरान वज्रपात व आकाशीय बिजली गिरने की घटना होती है। आमजनता से आवश्यक बचाव व सावधानियां रखे।
डॉ. उइके ने कहा कि यदि घर में हों, तो खाली पैर पानी का नल न छुएं, बिजली से चलने वाले यंत्रों व उपकरणों को बंद कर दें। यदि दोपहिया, साइकिल, ट्रक, नौका, खुले वाहन आदि पर सवार हो तो तुरंत उतरकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। धातु की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें, टेलीफोन व बिजली के पोल एवं टेलीफोन, मोबाइल टावर से दूर रहें।
कपड़ा सुखाने के लिए तार का उपयोग न करें
Balod News: कपड़ा सुखाने तार का प्रयोग न कर जूट या सूत की रस्सी का उपयोग करें। बिजली की चमक देख एवं गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर ऊंचे एवं एकल पेड़ों पर नहीं जाएं। खुले आकाश में रहने के बाध्य हों तो नीचे के स्थलों को चुनें। एक साथ कई आदमी एकत्र न हो, दो आदमी की दूरी कम से कम 15 फीट हो। तैराकी कर रहे लोग, मछवारे आदि तुरंत पानी से बाहर निकल जाएं। इससे सुरक्षित रह सकेंगे।
खेत में हों तो सूखे और सुरक्षित स्थान पर जाएं
खेतों में हल चलाते, रोपणी या अन्य कार्य कर रहे किसान एवं मजदूर तुरंत सूखे एवं सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यदि आप खेत खलिहान में काम कर रहे हों तो किसी सुरक्षित स्थान की शरण में नहीं जा रहे हों तो जहां हैं, वहीं रहें। हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें। दोनों पैरों को आपस में सटा लें एवं दोनों हाथों को घुटनों पर रखकर अपने सिर को जमीन (weather alert) की तरफ यथासंभव झुका लें। सिर को जमीन से न छुआएं, जमीन पर न लेटें। धातु से बने कृषि यंत्र, डंडा आदि से अपने को दूर कर लें।
Published on:
05 Jul 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
