
CG Road Accident: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत ग्राम आड़ेझर के पास देरशाम दो तेज रफ़्तार मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना में छबिलाल दर्रो (32) निवासी नारंगसुर, भूपत चुरेंद्र 38 साल निवासी कोटगांव व संग्राम सिंह केला (32) निवासी कोटगांव की मौत हो गई। मृतक छबिलाल दर्रो के मोटर साइकिल में सवार दो साल के प्रियांश दर्रो, रशिका मरकाम 20 साल व भुनेश्वरी (35) व मृतक भूपत की मोटर साइकिल में सवार निशा घायल हैं। घायलों को दल्लीराजहरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Updated on:
16 Feb 2025 09:55 am
Published on:
16 Feb 2025 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
