
CG Crime News: बालोद पुरुर पुलिस ने दो तस्करों को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया। दोनों गांजा तस्कर बिहार के निवासी हैं। लगभग 74 किलो गांजा बरामद किया गया। इसकी 7 लाख 40 हजार रुपए है।
पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मंगलवार की सुबह 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सिल्वर रंग की बोलेरो एमपी -04-बीए -1911में दो व्यक्ति सवार हैं, जो वाहन के ऊपर गुप्त चैंबर बनाकर गांजा छुपाकर रखे हुए हैं। अवैध मादक पदार्थ गांजा को मलकानगिरी, ओडिशा से जगदलपुर, कोंडागांव, केशकाल की रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं। थाना प्रभारी और स्टाफ ने ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एनएच-30 मार्ग पर पहुंचकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की।
कार आने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार चालक को पकड़ा। उसने अपना नाम दिलीप कुमार यादव पिता नथुनी यादव (24) ग्राम बुधनपुरवा थाना कोतवाली बक्सर जिला बक्सर (बिहार) बताया। बगल में बैठा व्यक्ति सिडू खान पिता सफुल्ला खान (30) ग्राम चोंगाई थाना मुड़ार जिला बक्सर था।
पुलिस ने वाहन की तलाश ली तो गुप्त चैंबर में खाखी रंग के टेप से लिप्टा कुल 31 पैकेट में गांजा मिला। जिसका वजन 74 किलो था। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया। धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, आरक्षक लिखन साहू, गुणेश यादव, किशोर साहू, संदीप यादव, कुलदीप नागवंशी, पुष्कर तिवारी, उमाशंकर जारके की भूमिका रही।
Published on:
25 Sept 2024 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
