25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : मात्र 29 वोटों के अंतर से हार गए थे कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, चर्चाओं में रहा यह जीत

cg election 2023 : जिले के तीनों विधानसभा में चार ऐसे नेता है जिन्होंने बहुत ही कम मतों के अंतर से चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया...

2 min read
Google source verification
election_cartoon_1.jpg

CG Election 2023 : चुनावों में जीत- हार एक से लेकर हजारों वोट तक भी होती है। लेकिन बहुत कम वोट से मिली हार दिल को दुखाती है। चुनाव में हर एक वोट कीमती होता है। (CG Assembly election 2023 ) जिले के तीनों विधानसभा में चार ऐसे नेता है जिन्होंने बहुत ही कम मतों के अंतर से चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: चुनावी सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर बोल हमला, कहा- ये राज्य सरकार घोटालों की सरकार हैं...

जिले में भी मध्यप्रदेश शासन काल में जब साल 1972 में गुंडरदेही विधानसभा में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे घना राम साहू ने कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्गज नेता वासुदेव चंद्राकर को मात्र 29 मतों के अंतर से हराया था। उस समय यह मामला काफी चर्चित रहा। जबकि वासुदेव चन्द्राकर साल 1967 में गुंडरदेही विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक भी बने थे। दूसरी बार चुनाव लड़े तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: बस्तर में जान से ज्यादा कीमती है ईवीएम, 35 मतदानकर्मी नक्सली इलाके में फंसे

इसी प्रकार संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से 1967 में कांग्रेस के हीरा लाल सोनबोइर ने जनसंघ के दुर्गा प्रसाद यादव को मात्र 1219 मतों से हराया था। यह संजारी बालोद विधानसभा में अब तक के सबसे कम मतों से जीत है। इस चुनाव में कांग्रेस के हीरालाल सोनबोइर को 17861 मत व दुर्गा प्रसाद यादव को 16,642 मत मिले थे।

यह भी पढ़ें: cg election 2023 : बीते चुनाव सा रहा वोटिंग ट्रेंड, बीजापुर में कम, कोंटा- दंतेवाड़ा में दिखी बढ़त

1387 वोट से हारे थे इंद्रजीत साहू

साल 1962 में हुए संजारी बालोद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के केशो लाल गुमस्ता ने पीएससी पार्टी के इंद्रजीत साहू को मात्र 1387 मतों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में कांग्रेस के केशो लाल गुमस्ता को 9525 वोट वहीं पीएससी के इंद्रजीत साहू को 8138 वोट मिले थे। इसी प्रकार जनता दल के चमन लाल साहू को कांग्रेस के जालम सिंह पटेल ने साल 1990 के चुनाव में 1927 मतों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में कांग्रेस के जालम सिंह पटेल को 25,134 मत व जनतादल के चमन लाल साहू को 23,207 मत मिले थे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी जनता दिखा देती है आईना, देखें राजनीतिक समीकरण