
Balod Holi 2024 News: रविवार को जिले भर में शुभ मुहूर्त पर होलिका जलाई जाएगी। (CG Holi 2024) वहीं जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर जटादाह गांव की यह खास परंपरा है। यहां के स्थानीय लोगों का दावा है कि इस गांव में यह परंपरा पिछले कई सालों से बदस्तूर चली आ रही है। (Holi 2024) यहां होलिका दहन पर एक विशेष मुहूर्त निकाला जाता है और गांव के लोग होलिका की आग पर नंगे पांव निकलते हैं। (Holi festival 2024) आज तक इस परंपरा में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
मान्यता है कि होलिका दहन के बाद अंगारों पर नंगे पांव चलने से मनोकामना पूर्ण होती है। गांव के लोगों का मानना है कि किसी आपदा या बीमारी से गांव को बचाने के लिए इस परंपरा को निभाते हैं। सालों पुरानी इस परंपरा में गांव के बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी होलिका की आग पर नंगे पांव ऐसे चलते हैं, मानो जमीन पर चल रहे हों। ऐसा करने में न तो किसी के पैरों में छाले पड़ते हैं न ही आज तक कोई हताहत हुआ है। यह परंपरा कब से है, ग्रामीण भी इसे नहीं जानते।
Published on:
24 Mar 2024 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
