
हादसा : कार चलाना सीख रहे टीचर ने कर दी ये गलती, अनियंत्रित होकर ऊंचाई से खेत में जा गिरी, दबकर मौत
बालोद. जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलाकसा में सड़क हादसा हुआ है। कार चला सिख रहे शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर लिया है। शिक्षक की मौत से घर में मातम पसर गया है।
खरीदी थी नई कार
जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक अजीत आर्य उम्र 41 बीते 2 महीने पहले नई कार खरीदी थी, वहीं अभी व कार चलाना सीख रहा था, लेकिन आज जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन गई। बताया गया कि शिक्षक की पोस्टिंग बस्तर इलाके में है वहीं गर्मी की छुट्टी मनाने घर आया था।
इस दौरान वह कार चलाना सीख रहा था। आज सुबह शिक्षक ग्राम चिखलाकसा आए हुए थे। इस दौरान मोड पर कार अनियंत्रित होकर ऊंचाई से खेत में जा गिरी। कार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरहहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
05 Jun 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
