23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी केंद्रों का बदला समय सुबह 8 से 12 बजे तक संचालन

तपती चिलचिलाती गर्मी में आंगनबाड़ी के बच्चों को राहत देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को आखिर रहम आ ही गया। इससे बच्चों के साथ कार्यकताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।

2 min read
Google source verification
balod patrika

आंगनबाड़ी केंद्रों का बदला समय सुबह 8 से 12 बजे तक संचालन

बालोद @ patrika . तपती चिलचिलाती गर्मी में आंगनबाड़ी के बच्चों को राहत देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को आखिर रहम आ ही गया। इससे बच्चों के साथ कार्यकताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। मामले में पत्रिका ने खबर प्रकाशित कर बच्चों की पीड़ा से विभाग व शासन को अवगत कराया था, इस पर तत्काल पहल करते हुए मंगलवार की दोपहर को केंद्र सुबह लागने का आदेश जारी किया गया।

खबर प्रकाशन के बाद विभाग ने दिए आदेश
ज्ञात रहे कि सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक केंद्र लगाने से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को हो रही परेशानी के संबंध में खबर प्रकाशन के बाद महिला बाल विकास विभाग के सचिव ने केंद्र का समय बदल दिए हैं। @ patrika विभाग की माने तो अब केंद्रों का संचालन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक करेंगे। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता व सहायिका को अब हर हाल में केंद्र सुबह 7.30 बजे सुनिश्चित किया गया है। वही इस संबंध में जिला महिला बाल विकास अधिकारी एचआर राणा ने बताया आदेश आया है। आगामी 5 अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदल कर सुबह 8 से 12 बजे तक लगाया जाएगा।

अब बच्चों को मिलेगी गर्मी से राहत
बता दें कि अब इस तपती गर्मी में आंगनबाड़ी लगने का समय बदलने से केंद्रों में पढऩे वाले बच्चों को राहत मिलेगी क्योंकि केंद्रों के अधिकांश बच्चे नंगे पैर आंगनबाड़ी आते हैं और तेज गर्मी से जमीन गर्म होने के कारण बच्चों को घर जाने में परेशानी होती थी।

शासन के आदेश में त्रुटि, 2019 की बजाय लिख दिया 2018
इधर मामले में राज्य शासन से जो आदेश महिला बाल विकास विभाग को भेजा गया है उसमें त्रुटि हो गई है। शासन के इस आदेश पत्र में तो वर्ष को गलत लिख दिया गया है। आदेश में वर्तमान वर्ष 2019 लिखने की बजाय 2018 लिखा हुआ है।

तेज गर्मी में घर तक छोड़कर आएगी कार्यकर्ता या सहायिका
आदेश में लिखा है की तेज गर्मी को देखते हुए जब आंगनबाड़ी केंद्र का समय समाप्त होगा, तो केंद्र की सहायिका या फिर कार्यकर्ता बच्चों को उनके घर तक पहुंचाएंगी। साथ ही बच्चों को गरम भोजन केंद्र लगने के 2 या तीन घण्टे के बीच देना होगा।

5 अप्रैल से सुबह से लगेगा आंगनबाड़ी
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बालोद एचआर राणा ने कहा राज्य से आदेश आया है। अब आगामी 5 अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8 से 12 बजे तक लगेगा, जिसकी जानकारी सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं को दे दी गई है।