
अभी भी 419 स्कूलों में मरम्मत का कार्य जारी
बालोद. मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों की मरम्मत चल रही है। धीमी गति से कार्य के कारण कई स्कूलों में परेशानी खड़ी हो गई है। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले के कुल 960 स्कूलों की मरम्मत की जानी है। अभी तक की स्थिति में 541 स्कूलों की मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुकी है। अभी भी 419 स्कूलों में मरम्मत का कार्य जारी है। वहीं शासन व विभाग की माने तो बचे हुए स्कूलों की मरम्मत का कार्य हर हाल में 17 सितंबर तक करना है। हालांकि कई स्कूल ऐसे हैं, जहां ठेकेदारों की लापरवाही के कारण काम धीमा है। विभाग ऐसे ठेकेदारों पर कड़ाई भी नहीं कर रही है।
मरम्मत हुए स्कूलों का शासन ने किया लोकार्पण
शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत पूर्ण हुए स्कूलों का लोकार्पण किया गया। इसमें जिले के 541 स्कूल भी शामिल है। इन स्कूलों की मरम्मत पूर्ण होने के बाद स्कूल प्रबंधन व विद्यार्थियों को राहत मिली है। कई स्कूलों में बैठने तक की जगह नहीं थी। मजबूरी में एक ही कमरे में दो कक्षा संचालित करना पड़ रहा था।
17 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने कहा कि स्कूलों की मरम्मत तेज गति से चल रही है। 17 सितंबर तक काम पूरा करना होगा। उम्मीद है कि बचे 419 स्कूलों में भी मरम्मत पूरी हो जाएगी।
लोक निर्माण व आरईएस विभाग करा रहा मरम्मत
विभागीय जानकारी के मुताबिक जर्जर स्कूलों की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग व आरईएस विभाग करग रहा है। बचे स्कूल की मरम्मत अंतिम चरण में होने की बात शिक्षा विभाग ने कही है।
Published on:
11 Sept 2023 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
