
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: इस साल 300 जोड़े का विवाह कराने की योजना, अभी तिथि तय नहीं,
बालोद. इस साल भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सरकारी शादी यानी आदर्श विवाह होगा। इस साल 300 जोड़े की शादी करने का लक्ष्य महिला बाल विकास विभाग ने रखा है। वहीं प्रथम चरण में 49 जोड़े की शादी होगी। ये जोड़े महिला बाल विकास विभाग को मिल गए हैं। चयनित जोड़े में कुछ जोड़े ऐसे हैं, जिनकी बीते साल किसी कारणवश शादी स्थगित हो गई थी। जोड़े तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी विभाग से तिथि तय नहीं की गई है। विभागीय तैयारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च में शादी हो सकती है। फिलहाल विभाग इस शादी की तैयारी में जुट गया है। इस विषय पर जल्द विभागीय बैठक व कलेक्टर से भी महिला बाल विकास अधिकारी चर्चा कर सकते हैं। हालांकि लोगों को शादी के लिए तैयार करने में समस्याएं आ रही हैं। कई लोग योजना के तहत शादी कराने तैयार नहीं होते।
शादी के लिए जोड़े खोजने में जुटा विभाग
शादी के लिए जोड़े तैयार करने व खोजने की जिम्मेदारी महिला बाल विकास विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की है। लक्ष्य को पूरा करने विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम गांव-गांव में शादी योग्य युवक-युवतियों व जिनके घर शादी की तैयारी है, उन्हें जागरूक कर रही हैं। वहीं लोगों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ भी बता रहे हैं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ
महिला बाल विकास विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की विवाह योग्य बेटियों की शादी के सपनों को पूरा करने के लिए बनाई गई है। योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह पर सरकार 25000 रुपए की सहायता प्रदान करती है। योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को दिया जा रहा है। आर्थिक तंगी के कारण कई ऐसी कन्याए हैं, जो अविवाहित रह जाती हैं। इसलिए शासन ने योजना शुरू की है।
हर समुदाय के लिए यह शादी
महिला बाल विकास विभाग के मुताबिक योजना में सभी समुदाय के युवक-युवती शादी कर सकते हैं। लड़के की उम्र 21 व लड़की की उम्र 18 साल होना जरूरी है। योजना के लाभ के बारे में बारीकी से समझाने के बाद लोग तैयार होते हैं।
बाल विवाह पर भी रखेगी टीम नजर
जिले में हर साल बाल विवाह के मामले सामने आ चुके हैं। 2012 से 2022 तक कुल 20 बाल विवाह भी रोके जा चुके हैं। इस साल भी बाल विवाह रोकने विभाग की टीम हर गांवों में तैनात है। विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि बाल विवाह न करें।
इस साल 49 जोड़े तैयार हो चुके हैं
महिला बाल विकास विभाग बालोद के डीपीओ अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस साल 49 जोड़े तैयार हो चुके हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह व मार्च में शादी कराने की तैयारी है। अभी तिथि तय नहीं है। बाल विवाह रोकने हमारी टीम जिले में तैनात है।
Updated on:
04 Feb 2023 10:43 pm
Published on:
04 Feb 2023 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
