15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू किए गए ग्रंथालय में 4500 पुस्तकों का संग्रह

जिला ग्रंथालय बालोद ने 2016 में अपनी शुरुआत की। संस्था का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सहायता प्रदान करना था।

2 min read
Google source verification
परीक्षा की तैयारी में मिलती है मदद: पहले ई-पुस्तकालय की सुविधा थी, जो कोविड के कारण बंद हो गई, अब इसे फिर से शुरू करने की तैयारी

ई-पुस्तकालय

बालोद . जिला ग्रंथालय बालोद ने 2016 में अपनी शुरुआत की। संस्था का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सहायता प्रदान करना था। ग्रंथालय में 4500 पुस्तकों का संग्रह है। मुख्य रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और देश के महानायकों की प्रेरणादायक किताबें, और उपन्यास शामिल हैं। पहले ई-पुस्तकालय की सुविधा थी, लेकिन कोविड के कारण इसे बंद कर दिया गया, जो जल्द शुरू होगा।

ग्रंथालय में होते हैं कई कार्यक्रम
इस ग्रंथालय में कई कार्यक्रम होते हैं। जब कोई उम्मीदवार अपनी परीक्षा में सफल होता है, तो उसे दूसरे उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा मोटिवेशनल स्पीकर्स भी उम्मीदवारों को प्रेरित करने आमंत्रित किए जाते हैं।

पुस्तकालय में ग्रुप डिस्कशन की सुविधा
पुस्तकालय का मुख्य रूप से उम्मीदवार ही प्रयोग कर रहे हैं। यहां का वातावरण उनके लिए सबसे बेहतरीन है, जहां वे ग्रुप डिस्कशन कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ध्यान दिया गया है कि अधिकांश उम्मीदवार वे हैं, जो कोचिंग के लिए बाहर गए थे। अब वे इस पुस्तकालय से अपनी तैयारी कर रहे हैं।

ग्रंथालय डीईओ के अधीन
ग्रंथालय का प्रबंधन लोकेंद्र कुमार बघेल करते हैं। वर्तमान में इसमें 2 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसे बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव की अधीनता में लाया गया है।

ग्रंथालय का 500 रुपए सदस्यता शुल्क
ग्रंथालय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। आम जनता के लिए सुलभ है। औसतन प्रतिदिन 50 पाठक आते हैं। ग्रंथालय में सदस्यता प्रणाली है, जिसका शुल्क 500 रुपए हैं। पाठक को साल में कम से कम 10 पुस्तकें जारी करनी होती है, जिससे वह सदस्य बना रह सके। ऐसा न करने से पाठक की सदस्यता समाप्त हो जाएगी। पुस्तक आगम-निर्गम का समय सुबह 10 से शाम 5 तक रहेगा। पुस्तक 14 व पत्रिका केवल 3 दिन के लिए ही निर्गमित की जाती है। शनिवार को पुस्तक का आगमन-निर्गम नहीं किया जाएगा।

रीडिंग क्लब्स को लाने की योजना
लोकेंद्र कुमार बघेल प्रबंधक ने कहा कि आगामी योजनाओं में सबसे पहले ई-पुस्तकालय को पुन: खोलने की योजना है। नई शैलियों की पेशकश के लिए रीडिंग क्लब्स को लाने की योजना है।