
कांग्रेस नेता छविंद्र कर्मा के PSO की कोरोना से मौत, दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
बालोद/गुंडरदेही. ब्लॉक मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम लिमोरा के 40 वर्षीय महेश यादव की कोरोना से मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा क्षेत्र के कांग्रेस नेता छविंद्र कर्मा के पीएसओ थे। दंतेवाड़ा क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें रायपुर क्षेत्र में क्वारंटाइन के लिए भेजा गया। जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर मेकाहारा में भर्ती कराया गया था।
कोरेाना से हुई मौत
11 सितंबर की रात को उनकी कोरोना से मौत हो गई। महेश के शव को पूरी एहतिहयात के साथ गृह ग्राम लिमोरा में शनिवार को प्रशासन की मौजूदगी में लाया गया एवं अंतिम संस्कार किया गया। जिला प्रशासन की अनुमति से उनके पार्थिव शरीर को ग्राम लिमोरा लाया गया था।
संसदीय सचिव ने दी श्रद्धांजलि
गांव के लोग अंतिम संस्कार में शामिल होना तो चाहते थे, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं दी। गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जवान के पार्थिव शरीर को दूर से ही अंतिम विदाई दी।
Published on:
13 Sept 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
