1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दल्ली – भानु मुख्य मार्ग में लगातार हो रहे हादसे, पिता और बेटी की सड़क दुर्घटना से मौत

दल्ली से भानु मेन रोड में लगातार दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। तेज़ रफ़्तार से चलने वाले हाईवा गाड़ियों की शिकायत गावं वाले कई बार कर चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cdc9c911-de71-4220-b75f-cc5b7c774b75.jpg

बालोद। जिला के दल्ली-भानु मुख्या मार्ग में फिर एक दुर्घटना का मामला सामने आया, जिसमे पिता सहित बेटी की मौके पर मौत हो गयी। मामला डौंडी थाना क्षेत्र के गुदुम गावं का है। जहाँ एक युवती अपने पिता के साथ P.A.T. की परीक्षा दे कर घर वापिस लौट रही थी। रस्ते में आते वक़्त तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारी युवती और उसके पिता की मौके पर मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक बेटी का नाम यामिनी ठाकुर है और पिता का नाम श्रीराम ठाकुर है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ज्यादातर मामलों में घटनास्थल पर ही मौत
दल्ली राजहरा और भानुप्रतापपुर मुख्या मार्ग में अक्सर दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है। बीते 3 सालों में रस्ते की पूरी मरम्मत के बाद भी दुर्घटना कम नहीं हुआ। ज्यादातर हादसों में लोगो की घटना स्थल पर मौत हो जाती है। इस मुद्दे में गावं वालों ने भी पुलिस से काफी शिकायत की लेकिन इसके बावजूद घटना कम नहीं हो रहे। मिली जानकारी के मुताबिक वो मुख्य मार्ग होने के कारण उस मार्ग पर बड़े वाहन ज्यादा चलते हैं। आस-पास खदानी इलाके होने के कारण उन वाहनों पर रोक भी नहीं लगाया जा सकता। अधिकतम हादसे इन वाहनों से ही होते है। गावं वालों के शिकायत के बावजूद इन वाहनों के चलने का समय तय कर दिया गया है, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक ट्रैफिक जवान को सड़क पर तैनात कर दिया गया है, खराब सड़को को भी मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है, लेकिन फिर भी हादसे कम नहीं हो रहे बीते 3 सालो में लगभग 50 सड़क दुर्घटना उस मार्ग पर हो चुकी है।