8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द ही घर आ रहा हूं बेटा.. कोलकाता के होटल में हुई CRPF जवान की मौत, 2 बच्चों का पिता था मृतक

Balod News: बालोद जिले के सीआरपीएफ जवान की कोलकाता के एक होटल में मौत हो गई। जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर का गांव पहुंचने पर लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।

2 min read
Google source verification
balod news, patrika news, chhattisgarh news, khyati parihar, patrika

CG News: बालोद जिले के ग्राम नेवारीखुर्द के सीआरपीएफ जवान कमल लाल राणा (39) की मौत हार्ट अटैक से गुरुवार की रात कोलकाता के एक होटल में हो गई। मौत से पहले अपनी पत्नी व अपने बच्चों से बात की। कहा था जल्द घर आ रहा हूं बेटा.. लेकिन घर उनका पार्थिव शरीर आया। जब गांव में जवान का शव पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा। जवान कमल के शव को शुक्रवार की शाम को गृह ग्राम नेवारीखुर्द लाया गया, जहां पुलिस जवानों ने उसे राजकीय सम्मान दिया व गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

छुट्टी पर घर लौट रहे थे

जवान कमल की पोस्टिंग त्रिपुरा में है। वह छुट्टी पर अपने घर लौट रहे थे। कोलकाता आने पर उनकी तबीयत बिगड़ी। कोलकाता में ही एक होटल लेकर रुके, लेकिन होटल में ही उनकी मौत हो गई। जब परिजनों को कमल का कोई संदेश नहीं मिला तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। तभी कोलकाता के होटल से ही परिजनों की उनकी मौत की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े: CG Crime News: BSF जवान समेत 4 लोगों से मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस जवानों ने भी दिया कंधा

परिजनों के साथ यहां पुलिस जवानों ने भी उनकी अर्थी को कंधा दिया। मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया 5 साल के बेटे ने अपने पिता को मुखग्नि दी।

दो बच्चों से हमेशा के लिए छूटा पिता का प्यार

इस घटना के बाद पत्नी से हमेशा के लिए पति का प्यार छूटा। पिता व मां से बेटा तो भाई का साथ छूट गया। कमल की एक 8 साल की बच्ची व 5 साल का लड़का है।