
CG Crime News: बीएसएफ जवान सहित 4 लोगों से मारपीट के 3 मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पहला मामला ग्राम कोटगांव का है।
पुलिस के अनुसार विजय कुमार कौशल सोमवार को शाम 4.30 बजे लक्ष्मी माता की प्रतिमा विसर्जन यात्रा में दोस्तों के साथ रंग मंच के पास बाजा बजा रहा था। इस दौरान मनीष ठाकुर रंजिश के चलते गाली गलौज कर मारपीट की। अर्जुन्दा थाने में मनीष ठकुर के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला ग्राम ओटेबंद का है। 3 लोगों ने चन्द्रहास साहू अजय की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार अजय सोमवार रात 8.30 बजे घर में था, तभी रवि कुमार साहू, सीता राम, पंकज साहू ने रंजिश के कारण मारपीट की। गुंडरदेही थाने में 3 लोगों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 331(2), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
तीसरा मामला ग्राम टेकापार का है। खिलेश हल्बा, रोशन जोशी, राम अवतार देवदास ने दिवाली मनाने पहुंचे बीएसएफ गंगानगर (राजस्थान) में पदस्थ जवान सतीश कुमार यादव की पिटाई कर दी। बालोद थाने में तीनों युवकों के खिलाफ धारा 118 (1), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Updated on:
07 Nov 2024 12:31 pm
Published on:
07 Nov 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
