15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 4 महिलाएं घायल, देखें VIDEO

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में एक बार फिर से धर्मांतरण को बवाल हो गया। दो पक्षों के बीच मारपीट में चार महिलाओं को चोटें आई हैं।

Google source verification

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच में जबरदस्त बवाल हुआ है। गांव में 8-10 लोगों को जमकर पीटा गया है, जिसमें एक महिला बेहोश हो गई। इस दौरान गांव के बाहर ASP समेत पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने रोक दिया। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच मारपीट में चार महिलाओं को चोटें आई हैं। तनाव की खबर मिलने के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्याम गिरी गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष की 4 महिलाओं को चोटें आई हैं। घायल महिलाओं को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेजा गया है। मौके पर तनाव की स्थिति से निपटने के लिये पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील नजऱ आ रहा था।

प्रशासन और पुलिस ने संभाला मामला

इधर बिगड़ी हुई स्थिति की खबर लगते ही दंतेवाड़ा से एसडीएम अभिषेक तिवारी और एडिशनल एसपी रामकुमार लगभग 200 जवानों के साथ गांव पहुंचे। गांव में उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर बिगड़ी और तनावग्रस्त स्थिति को नियंत्रित किया।