
CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अब केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं को इस क्षेत्र में कौशल और उद्यमिता से जोड़ेगा। इस बारे में दोनों ही संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।
इस एमओयू से युवाओं में नवाचार, उद्यमिता और आजीविका सृजन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। स्टार्टअप्स के को-इन्क्यबेशन की सुविधा भी शामिल होगी। साझेदारी के माध्यम से छात्रों को शोध और विकास के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्र पेट्रोकेमिकल और प्लास्टिक इंजीनियरिंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स साथ करेंगे। पेट्रोकेमिकल संस्थान छत्तीसगढ़ के छात्रों को पेट्रोकेमिकल और प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण भी देगा। विशेषज्ञ द्वारा छात्रों को प्लास्टिक टेक्नोलॉजी और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। संयुक्त रूप मे दोनों ही संस्थान एक दूसरे के विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स एवं शोध कार्यों मे सहयोग करेंगे।
छात्रों को ईकोफ्रेंडली प्लास्टिक उत्पादों और कम लागत के पैकेजिंग विकल्पों का डिजाइन, विकास और विनिर्माण में सहयोग किया जाएगा। सीएसवीटीयू फाउंडेशन फॉर रुरल टेक्नोलॉजी एण्ड आंत्रप्रेन्योरशिप (फोर्टे) के माध्यम से छात्रों को उनके स्वयं के उद्यम शुरू करने में मदद भी करेगा। इससे छात्र न केवल नौकरी चाहने वाले बनेंगे, बल्कि नौकरी देने वाले भी बन सकेंगे। इस एमओयू के बाद अब छात्रों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम कराए जाएंगे।
Updated on:
25 Apr 2025 01:35 pm
Published on:
25 Apr 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
