
सब्जी वाले को चूरन वाला नकली नोट थमाकर चला गया ग्राहक, वो तो गनीमत रही दूसरे ग्राहक ने पकड़ ली चालाकी
बालोद/डौंडीलोहारा/मालीघोरी. नकली नोट तो खैर अलग बात है, लेकिन अब चूरन वाले बच्चों के नोट भी लोग दुकानदारों को थमा कर चूना लगा रहे हैं। बालोद जिले में इन दिनों चूरन वाले नोटों की बाजार में भरमार है। ऐसे में ग्राहकों को भी सावधान रहने की जरूरत है। भीड़-भाड़ वाले बाजार में लेनदेन करते समय नोट को ध्यान से देखना ना भूलें।
सब्जी वाले ने समझा असली नोट
ऐसा ही एक मामला जिले के मालीघोरी बाजार में शनिवार को सामने आया। जब एक सब्जी बेचने वाले को अज्ञात ग्राहक 100 रुपए के असली नोट जैसा दिखने वाला चूरन नोट थमा दिया। सब्जी बेचने वाले को इसका पता ही नहीं था। वह उसे असली समझ कर अपने पास रखा रहा।
ग्राहक ने बताया कि सब्जी वाले को नकली नोट की पहचान
इस दौरान दूसरा ग्राहक योगेश देशमुख आया। उसने कुछ सब्जी ली तो इस बीच छुट्टे के दौरान वह नकली नोट योगेश के हाथ आया। उन्होंने तुरंत देख लिया तो पता चला यह तो बच्चों वाला चूरन नोट है। सब्जी विक्रेता भी देखकर हैरान रह गया कि आखिर यह किसने दिया होगा। ग्राहक योगेश ने लोगों को जागरूक करने नकली नोट की तस्वीर भेजी है।
जानिए क्या है चूरन वाला नकली नोट
ग्राहकों ने बताया कि चूरन वाले बच्चों के नोट और असली नोट दोनों के साइज, मिलते-जुलते हैं। बनावट एक जैसी रहती है, कलर भी एक जैसा है। इससे लोग धोखा खाते हैं। यह नोट बच्चों के खेलने के लिए छापा जाता है। ऐसे में मनोरंजन वाले नोट का प्रकाशन बंद होना चाहिए।
जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
बालोद जिले के राजहरा पुलिस ने पांच युवकोंं को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 क जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन मेें जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत राजहरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए योगेश पटेल (27), सूरज चंदेल (24), लक्ष्मण मंडावी (33), पीयूष नेताम (20) एवं किशन साहू (19) सभी दल्लीराजहरा निवासी को 52 पत्ती ताश में दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा। आरोपियों के पास से 4800 रुपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश आदि जब्त किया गया।
Published on:
15 Nov 2021 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
