22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushasan Tihar 2025: वित्त मंत्री को हटाने की मांग, युवक ने सुशासन तिहार में लिखा आवेदन

Sushasan Tihar 2025: ओपी चौधरी विधानसभा चुनाव के पूर्व 57 हजार शिक्षक की भर्ती की घोषणा व लोकसभा चुनाव के पूर्व 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन वित्त मंत्री ने शिक्षक भर्ती की फाइल को रोककर रखा और भर्ती की अनुमति नहीं दी।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Apr 18, 2025

Sushasan Tihar 2025: वित्त मंत्री को हटाने की मांग, युवक ने सुशासन तिहार में लिखा आवेदन

Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार में बालोद नगर पालिका अंतर्गत 20 वार्डों में कुल 629 आवेदन आए हैं। एक आवेदन ऐसा भी आया है, जिसमें युवक ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को पद से हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Susashan Tihar: सुशासन तिहार में अजीबो-गरीब आवेदन, 46 साल के शख्स की डिमांड देख अधिकारी-कर्मचारी हुए हैरान

युवक ने आवेदन में लिखा है कि ओपी चौधरी विधानसभा चुनाव के पूर्व 57 हजार शिक्षक की भर्ती की घोषणा व लोकसभा चुनाव के पूर्व 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन वित्त मंत्री ने शिक्षक भर्ती की फाइल को रोककर रखा और भर्ती की अनुमति नहीं दी। इसलिए उन्हें पद से हटाया जाए।

तालाब सफाई और गहरीकरण, नाली निर्माण की मांग ज्यादा

सुशासन तिहार में सबसे ज्यादा आवेदन तालाब सौंदर्यीकरण, गहरीकरण, तालाब सफाई और नाली निर्माण के सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं।

आवेदनों की जांच कर कार्यवाही करें

कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि सुशासन तिहार में आए आवेदनों की जांच कर निराकरण करें।

विभाग मांग शिकायत कुल

नगर पालिका 367 81 448

कार्यालय कलेक्टर 8 1 9

तहसीलदार 39 3 42

विद्युत विभाग 54 11 65

महिला एवं बाल विकास विभाग 39 6 45

जिला शिक्षा अधिकारी 6 1 7

पुलिस अधीक्षक 3 4 7

वनमंडलाधिकारी 2 - 2

आबकारी विभाग 1 - 1

522 आवेदन मांग व 107 आवेदन शिकायत के

नगर पालिका के 20 वार्डो में सबसे ज्यादा 250 आवेदन लोक निर्माण विभाग में आए हैं, जिसमें 244 आवेदन मांग व 6 आवेदन शिकायत के हैं। शहर में कुल 629 आवेदनों में 523 आवेदन मांग व 107 आवेदन शिकायत के आए हैं।