23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में कार्यरत डीजी मित्रों को दो माह से नहीं मिला वेतन

बालोद जिले के 87 शासकीय माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में समग्र शिक्षा से संचालित आईसीटी प्रोजेक्ट (डीजी दुनिया) जिसका संचालन एडिक साल्यूसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। संचालन के लिए समग्र शिक्षा अभियान ने कर्मचारियों की नियुक्ति की है, उसे हर माह वेतन नहीं दिया जा रहा हैbalod chhattisgarh patrika news।

less than 1 minute read
Google source verification
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

स्कूलों में कार्यरत डीजी मित्र

बालोद. जिले के 87 शासकीय माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में समग्र शिक्षा से संचालित आईसीटी प्रोजेक्ट (डीजी दुनिया) जिसका संचालन एडिक साल्यूसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। संचालन के लिए समग्र शिक्षा अभियान ने कर्मचारियों की नियुक्ति की है, उसे हर माह वेतन नहीं दिया जा रहा है। हर माह मानदेय दिलाने की मांग को लेकर जिलेभर के 87 डीजी मित्रों ने कलेक्ट्रेट आकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

2-3 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया
प्यारेलाल एवं गिरीश ने बताया कि योजना के तहत स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब में डिजी मित्र की नियुक्ति कंपनी ने की। विगत 2-3 माह का वेतन (7500 रुपए प्रतिमाह) का भुगतान नहीं किया गया है। कंपनी से संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलता है। इससे डीजी मित्रों को आर्थिक व मानसिक समस्या हो रही है। कंपनी शासन के न्यूनतम वेतनमान प्रावधान का भी पालन नहीं कर रही है।

उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की, नहीं मिला कोई जवाब
कर्मचारी डोमेश्वर, डिलेश, परस, अनिल साहू, ओमेश्वरी, काजल कुछ 1-2 माह पहले भी आपके जिला कार्यालय एवं जिला समग्र शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया था, जिसका अभी तक कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।

किस ब्लॉक में कितने डीजी मित्र
डौंडीलोहारा -25
डौंडी -18
बालोद -11
गुरुर -15
गुंडरदेही -20