
New Ration Card In CG: केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राशन वितरण प्रणाली के तहत नए कार्ड आज पंचायत के सभागार स्थल पर दिए गए। उसमें से मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा, अध्यक्ष पार्थ साहू, सरपंच मुरलीधर भुआर्य के साथ हितग्राहियों में सोनादेवी, लोकेश्वरी मेश्राम, खोमिन ठाकुर, वासुदेव कोड़प्पा, मानबाई तारम को दिया गया। पोंडी में 435 राशनकार्डधारी हैं, जिसमें से 12 कार्डधारकों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं किया है।
सचिव ने कहा कि सभी को इस योजना का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। महामंत्री दानेश्वर मिश्रा ने कहा कि गांव का कोई भी गरीब राशन से वंचित नहीं होना चाहिए। भाजपा का उद्देश्य है कि अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचनी चाहिए। हमारा दायित्व है कि गांव के हर व्यक्ति को शासन की लाभ मिलना चाहिए। यदि कोई समस्या होती है तो हम साथ में खड़े हैं। सभी राशन कार्डधारी को आज व कल में वितरित कर दिया जाएगा। अप्रैल से नया राशन कार्ड से राशन मिलना शुरू हो जाएगा।
Published on:
02 Mar 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
