24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhamtari Road accident :लापरवाही बनी मौत! खड़ी ट्रक में घुसी तेज रफ्तार हाइवा, वाहन के उड़े परखच्चे…मची खलबली

collision between truck and highway: नेशनल हाइवे राखी मोड़ के पास शुक्रवार सुबह ट्रक क्रमांक-ओआर-10-एफ -8351 के चालक ने बगैर कोई संकेत लगाए सड़क में वाहन खड़ी कर दिया। रात 3.30 बजे हाइवा क्रमांक-आरजे-20-जीबी-4491 पीछे से ट्रक में जा घुसी।

less than 1 minute read
Google source verification
collision_between_truck_and_highway.jpg

CG Road Accident: नेशनल हाइवे राखी मोड़ के पास शुक्रवार सुबह ट्रक क्रमांक-ओआर-10-एफ -8351 के चालक ने बगैर कोई संकेत लगाए सड़क में वाहन खड़ी कर दिया। रात 3.30 बजे हाइवा क्रमांक-आरजे-20-जीबी-4491 पीछे से ट्रक में जा घुसी।

टक्कर इतनी जोर से हुई कि हाइवा के चालक अजय गुप्ता झारखंड निवासी की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह चिपक गया था। मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: रिसेप्शन पार्टी में दुल्हन के साथ हो गया ये कांड, जब देखा CCTV फुटेज तो... बुलानी पड़ गई पुलिस

दूसरी घटना गुरूवार देर शाम कुरुद बायपास चौक के पास हुई। ग्राम राखी निवासी आनंद निवासी अपनी पत्नी द्रोपति बाई के साथ मोटर सायकिल से कुरुद पहुंचे थे। शाम को लौटते वक्त बायपास चौक के सामने क्रासिंग के पास रायपुर से बस्तर जा रही महिन्द्रा ट्रेव्हल्स की बस ने ठोकर मार दी। घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल अस्पताल से दोनों को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़े: 1975 से ही रायपुर जेल में बंद थे मीसाबंदी शिरोमणि राव घोरपड़े, CM ने लौटाया सम्मान, जानिए पूरी कहानी