
CG Road Accident: नेशनल हाइवे राखी मोड़ के पास शुक्रवार सुबह ट्रक क्रमांक-ओआर-10-एफ -8351 के चालक ने बगैर कोई संकेत लगाए सड़क में वाहन खड़ी कर दिया। रात 3.30 बजे हाइवा क्रमांक-आरजे-20-जीबी-4491 पीछे से ट्रक में जा घुसी।
टक्कर इतनी जोर से हुई कि हाइवा के चालक अजय गुप्ता झारखंड निवासी की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह चिपक गया था। मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
दूसरी घटना गुरूवार देर शाम कुरुद बायपास चौक के पास हुई। ग्राम राखी निवासी आनंद निवासी अपनी पत्नी द्रोपति बाई के साथ मोटर सायकिल से कुरुद पहुंचे थे। शाम को लौटते वक्त बायपास चौक के सामने क्रासिंग के पास रायपुर से बस्तर जा रही महिन्द्रा ट्रेव्हल्स की बस ने ठोकर मार दी। घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल अस्पताल से दोनों को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Updated on:
02 Mar 2024 01:11 pm
Published on:
02 Mar 2024 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
