23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरीदी में गड़बड़ी : शिक्षा विभाग के डीएमसी ने खरीदी एसी, लेकिन उसका अता-पता नहीं, डीईओ ने जमा करने कहा

Balod जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा माध्यमिक विभाग में डीएमसी के एसी खरीदने का मामला सामने आया है। एक साल पहले कार्यालयीन व्यय मद से कुर्सी एवं टेबल खरीदा था। साथ ही एक एसी भी था। लेकिन एक साल बाद भी इस एसी का अता-पता नहीं है।

2 min read
Google source verification
शिक्षा विभाग के डीएमसी ने खरीदी एसी, लेकिन उसका अता-पता नहीं, डीईओ ने जमा करने कहा

शिक्षा विभाग के डीएमसी ने खरीदी एसी, लेकिन उसका अता-पता नहीं, डीईओ ने जमा करने कहा

बालोद. जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा माध्यमिक विभाग में डीएमसी के एसी खरीदने का मामला सामने आया है। एक साल पहले कार्यालयीन व्यय मद से कुर्सी एवं टेबल खरीदा था। साथ ही एक एसी भी था। लेकिन एक साल बाद भी इस एसी का अता-पता नहीं है। मामले में डीएमसी आनुराग त्रिवेदी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। फाइल देखकर कुछ बता सकूंगा। इधर जिला शिक्षा अधिकारी ने डीएमसी से अनिवार्य रूप से एसी व शासन से मिले लैपटॉप को कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं। बड़ी बात यह है कि डीईओ के पत्र का डीएमसी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बिल में एसी का मूल्य भी अधिक है।

डीईओ ने कलेक्टर को दी जानकारी
डीएमसी के इस रवैये से नाराज जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दी है। अब डायरेक्टर को भी जानकारी देने की बात कह रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग बिल को दिखाने में परहेज कर रहा है।

खरीदी का बिल कार्यालय में, पर एसी गायब
वर्तमान समग्र शिक्षा विभाग में 2021-22 में खरीदे गई सामग्रियों का बिल है। इसमें एसी का जिक्र बिल में है, लेकिन एक साल से एसी कहां लगी है। इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं डीएमसी भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

दिशा की बैठक में उठा मामला
कुछ दिन पहले दिशा की बैठक में सांसद के सामने यह मुद्दा उठा था। बैठक में शिक्षा विभाग से एक भी अधिकारी शामिल नहीं हुए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वह इंटरव्यू में थे। दिशा की बैठक में डीएमसी को जाने कहा गया था। जानकारी मिल रही है कि वे बैठक में शामिल नहीं हुए।

लैपटॉप व एसी को लौटाने जारी किया पत्र
शिक्षा विभाग में इस मामले के सामने आने से हड़कंप मचा है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा भी जांच पड़ताल करा सकते हैं। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने डीएमसी को पत्र जारी कर लैपटॉप व एसी को कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

ऑडिट जांच में मिल सकती है गड़बड़ी
विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस विभाग की ऑडिट जांच की जाए तो और भी मामले सामने आ सकते हैं। हालांकि मामले में कहां तक सच्चाई है और खरीदी की गई एसी कहां है, यह जांच के बाद पता चल पाएगा।

शासन से मिला लैपटॉप भी नहीं
बालोद जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने कहा कि साल 2021-22 में समग्र शिक्षा विभाग में डीएमसी अनुराग त्रिवेदी ने कुछ सामग्रियां खरीदी थी। इसमें एसी भी थी, जिसका कोई पता नहीं है। वहीं शासन से मिला लैपटॉप भी नहीं है। हमने लैपटॉप व एसी को कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश डीएमसी को दिए हैं।