
सीसीटीवी में एक व्यक्ति हुआ कैद
बालोद/डौंडीलोहारा/ मालीघोरी . balod patrika news ग्राम जगन्नाथपुर में असामाजिक तत्वों की घिनौनी हरकत सामने आई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांव के चौराहे पर स्थित सार्वजनिक पानी टंकी में कुत्ते का पिल्ला जिंदा डाल दिया। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। इसकी भनक तो किसी को नहीं थी। मामला 17 मार्च को सामने आया, जब पानी से दुर्गंध उठने लगी। आसपास के लोग और दुकानदार इसी टंकी का पानी पीते थे। लेकिन जब पानी में कुछ मिले होने का आभास हुआ तो टंकी खोलकर देखने पर लोग हैरान रह गए।
दो-तीन दिन से पी रहे थे पानी
पाइपलाइन सुधारक कामता देशमुख ने बताया कि टंकी में कुत्ते का पिल्ला मरा पड़ा था। लोगों के रोंगटे खड़े हो गए यह सोच कर कि दो-तीन दिन से लोग इसी टंकी का पानी पी रहे थे। उन्हें घबराहट सी होने लगी कि उन्हें कुछ हो ना जाए। पान ठेले के संचालक दादू कश्यप ने कहा कि उन्हें डर हो गया था कि कहीं उनकी तबीयत खराब ना हो जाए। वे डॉक्टर से सलाह लेने गए। डॉक्टर ने कहा कि कोई परेशानी होती है तो इलाज जरूर करवाना। फिलहाल किसी को कोई परेशानी नहीं है। वहीं गांव के लोगों ने कुत्ते के पिल्ले को निकालकर टंकी को अच्छी तरह साफ किया।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शाल ओढ़े हुए एक व्यक्ति
आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। कैमरे का फुटेज देखा गया तो मालूम हुआ कि एक व्यक्ति शाल ओढ़े हुए रात में घूम रहा था। 15 मार्च की रात करीब 11 बजे के बाद उक्त व्यक्ति ने टंकी में चढ़कर कुत्ते के पिल्ले को टंकी में डाल दिया। उसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। लेकिन हुलिया देख कर लोगों को जाना पहचाना लग रहा है। गांव के एक व्यक्ति पर संदेह जताया जा रहा है। घटना की लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं।
Published on:
20 Mar 2022 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
