27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: दो युवक डूबकर मर चुके थे, तीन डूब रहे थे गहरे पानी में, जान की बाजी लगाकर इस बहादुर बेटी ने बचा ली तीन जिंदगी

जलाशय में डूब रहे तीन लोगों की जान पास में मछली पकड़ रहे नाविक बिसौहा निषाद की 19 वर्षीय बेटी टिकेश्वरी निषाद ने बचाई।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Mar 11, 2019

patrika

दो युवक डूबकर मर चुके थे, तीन डूब रहे थे गहरे पानी में, जान की बाजी लगाकर इस बहादुर बेटी ने बचा ली तीन जिंदगी

बालोद/डौंडीलोहारा. डौंडीलोहारा ब्लॉक में स्थित खरखरा जलाशय में रविवार को दुर्ग से पिकनिक मनाने आए दो युवकों की नाव पलटने से जलाशय में डूबने से मौत हो गई। घटना शाम 5 से 6 बजे के बीच की थी। जलाशय में डूब रहे तीन लोगों की जान पास में मछली पकड़ रहे नाविक बिसौहा निषाद की 19 वर्षीय बेटी टिकेश्वरी निषाद ने बचाई।

सोमवार सुबह गोतखोर लेकर पहुंची पुलिस को उसने बताया कि तीन लोग डूब रहे थे नजर पड़ते ही जलाशय में कूदकर उन्हें पिता के नाव तक पहुंचाया। फिलहाल सुबह से गोताखोरों की टीम गहरे पानी में शव की तलाश कर रही है। अभी तक डूबे हुए दोनों युवकों का शव नहीं मिला है।

भिलाई से गए थे पिकनिक मनाने
डौंडीलोहारा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार की शाम 5 बजे के आसपास की है। जहां दुर्ग से निजी वाहन से पांच लोग पिकनिक मनाने सुबह 11 बजे पहुंचे थे। जहां सभी भोजन करने के बाद जलाशाय में घुमने लगे। इसी दौरान मछली पकडऩे वाले से नाव में घुमाने कहा और नाव में चढ़कर जलाशय के अंदर चले गए। बीच जलाशय में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।

इनकी हुई मौत
घटना में देवनाथ सोनकर जो भिलाई के रहने वाले हैं और रिंकू का अभी तक पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि दोनों जलाशय में डूब गए हैं जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परविंदर, टिकेश्वर, बिसौहा ने नाविक की लड़की के सहारे दूसरे नाव में चढ़कर अपनी जान बचा ली।