8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Rain: मानसून का कहर! तेज बारिश से रेलवे ट्रैक में भरा पानी, इधर नाले में मवेशी बहे

CG Rain: बालोद जिले में फिर मौसम ने करवट ली है और छाए बादल बरसने लगे है। जिला मुयालय सहित अन्य स्थानों में देर शाम से शुरू रिमझिम बारिश रविवार सुबह 10 बजे तक जारी रही।

less than 1 minute read
Google source verification
नाले में मवेशी बहे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

नाले में मवेशी बहे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Rain: बालोद जिले में फिर मौसम ने करवट ली है और छाए बादल बरसने लगे है। जिला मुयालय सहित अन्य स्थानों में देर शाम से शुरू रिमझिम बारिश रविवार सुबह 10 बजे तक जारी रही। दल्ली राजहरा क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई है। यहां रेलवे ट्रेक पर पानी भर गया था।

हालांकि कुछ देर के लिए थोड़ी परेशानी हुई। यहां के नाले में पानी के तेज बहाव में कुछ मवेशी भी गए। बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। अब बारिश होने से उनकी परशानी दूर हुई है। यह बारिश फसलों के लिए भी वरदान है।

गुरुर, गुंडदरेही, डौंडीलोहारा में कम बारिश

गुरुर, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा तहसील में कम बारिश हुई है। बालोद, डौंडी, अर्जुंदा व मार्रीबंगला देवरी तहसील में अच्छी बारिश हुई। जिले में रविवार को औसत 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी। इसके लिए सिस्टम सक्रिय है।

अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा

रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। सावन में अच्छी ब बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग प्रतिदिन बारिश का अनुमान लगा रहा है। हालांकि इस बार खंड वर्षा के हालात बन रहे हैं।

तहसील - बारिश मिमी में

बालोद - 18.3 मिमी
गुरुर - 7.2 मिमी
डौंडी - 29.2मिमी
डौंडीलोहारा - 13.18 मिमी
अर्जुंदा - 24.1
गुंडरदेही - 3.8
मार्रीबंगला देवरी - 28.5
औसत - 17.8 मिमी

नोट : आंकड़े मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार


बड़ी खबरें

View All

बालोद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग