
नाले में मवेशी बहे (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG Rain: बालोद जिले में फिर मौसम ने करवट ली है और छाए बादल बरसने लगे है। जिला मुयालय सहित अन्य स्थानों में देर शाम से शुरू रिमझिम बारिश रविवार सुबह 10 बजे तक जारी रही। दल्ली राजहरा क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई है। यहां रेलवे ट्रेक पर पानी भर गया था।
हालांकि कुछ देर के लिए थोड़ी परेशानी हुई। यहां के नाले में पानी के तेज बहाव में कुछ मवेशी भी गए। बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। अब बारिश होने से उनकी परशानी दूर हुई है। यह बारिश फसलों के लिए भी वरदान है।
गुरुर, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा तहसील में कम बारिश हुई है। बालोद, डौंडी, अर्जुंदा व मार्रीबंगला देवरी तहसील में अच्छी बारिश हुई। जिले में रविवार को औसत 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी। इसके लिए सिस्टम सक्रिय है।
रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। सावन में अच्छी ब बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग प्रतिदिन बारिश का अनुमान लगा रहा है। हालांकि इस बार खंड वर्षा के हालात बन रहे हैं।
बालोद - 18.3 मिमी
गुरुर - 7.2 मिमी
डौंडी - 29.2मिमी
डौंडीलोहारा - 13.18 मिमी
अर्जुंदा - 24.1
गुंडरदेही - 3.8
मार्रीबंगला देवरी - 28.5
औसत - 17.8 मिमी
नोट : आंकड़े मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
Published on:
21 Jul 2025 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
