18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व पर्यटन दिवस आज: तांदुला जलाशय में बना इको टूरिज्म पार्क, समुद्री तट का होगा अहसा, बोट में कर सकेंगे सैर

बालोद जिला अब पर्यटन के क्षेत्र में भी विशेष पहचान बनाने जा रहा है। जिला प्रशासन ने तांदुला जलाशय को पर्यटन के लिए विकसित किया गया है। मनोरम तांदुला इको टूरिज्म पार्क का वर्चुअल लोकार्पण मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, रेस्टोरेंट के साथ रुकने के लिए कमरे की व्यवस्था

सैलानियों को तांदुला जलाशय की सैर कराने बोटिंग की सुविधा

बालोद. हमारा बालोद जिला अब पर्यटन के क्षेत्र में भी विशेष पहचान बनाने जा रहा है। जिला प्रशासन ने तांदुला जलाशय को पर्यटन के लिए विकसित किया गया है। मनोरम तांदुला इको टूरिज्म पार्क का वर्चुअल लोकार्पण मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। पर्यटकों को यहां समुद्री तट का अहसास होगा। यहां बोटिंग के साथ वाटर स्पोट्र्स, रेस्टोरेंट, रुकने के लिए कमरे व पार्टी हाल की सुविधा के साथ प्राकृतिक वादियों का अनुभव व खूबसूरत नजारे देखने को मिलेगा।

मिनी गोवा का अहसास
तांदुला जलाशय के निर्मल जल के साथ खूबसूरत घने जंगल के बीच स्थित इको टूरिज्म पार्क, रेतीली तट, खूबसूरत वादियां आपको मिनी गोवा का अहसास दिलाएगी। इस स्थान पर रेतिली तट के माध्यम से जिला प्रशासन ने सैलानियों को आर्टिफिशियल सेंडबीच का आभास कराने का प्रयास किया है।

वाच टावर से देख सकते है खूबसूरत नजारा
बालोद जिला प्रशासन ने इको टूरिज्म पार्क की परिकल्पना को साकार करने सर्व सुविधायुक्त 8 कार्टेज, 4 टेंट हाउस का निर्माण किया है। हरियाली का भी ध्यान रखा गया है। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के फूल एवं पौधों का रोपण किया गया है। सैलानियों की रुचि के अनुसार भोजन एवं जलपान की सुविधा उपलब्ध कराने फाइन डाईन रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय एवं देश-विदेश के अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। विशाल लॉन के साथ विशाल पार्किंग सुविधा, वॉच टावर, बोन फायर, वॉटर बॉडी बुद्धा स्टेचू, गार्डन आदि का निर्माण किया गया है।

तांदुला की सैर के लिए बोटिंग सुविधा
सैलानियों को तांदुला जलाशय की सैर कराने बोटिंग की सुविधा भी है। यहां 6, 12, 18 एवं 32 सीटर बोट उपलब्ध है। 2 सीटर का कयाक एवं 5 सीटर बनाना राइड की सुविधा भी है। वाटर पार्क एवं 22 कार्टेज का निर्माण प्रगतिरत है। पार्क में हैलीपेड का भी निर्माण किया गया है। इस तरह से यह पार्क रोजगार मुहैया कराने का माध्यम साबित होगा।

लोकार्पण के समय विधायक और अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी जितेंद्र कुमार यादव, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने तांदुला जलाशय में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान अपर कलेक्टर शशांक पांडेय, एसडीएम शीतल बंसल उपस्थित थे।

इको टूरिज्म पार्क IMAGE CREDIT: bhilai patrika

20 हेक्टेयर क्षेत्र को बनाया पर्यटन क्षेत्र
लगभग 20 हेक्टेयर क्षेत्र में खूबसूरत इको टूरिज्म पार्क सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। ब्रिटिश हुकुमत के दौरान सिंचाई सुविधाओं एवं लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जिले की जीवनदायिनी तांदुला नदी में 1912 में बने तांदुला जलाशय प्रारंभ से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। आज जरूरी सुविधाओं के साथ पार्क निर्माण होने से पर्यटन बढ़ेगा।