20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी और कांग्रेस नेता तोरण के घर पहुंची ईडी, दोनों से की पूछताछ

बालोद जिले में एक बार फिर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। शुक्रवार को पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया के पूर्व प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता पीयूष सोनी के डौंडी स्थित निवास और कचांदुर के कांग्रेस नेता तोरण चंद्राकर के निवास में ईडी की टीम ने जांच की।

2 min read
Google source verification
ईडी की छापामार कार्रवाई

पूर्व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी और कांग्रेस नेता तोरण के घर पहुंची ईडी, दोनों से की पूछताछ

बालोद/डौंडी. जिले में एक बार फिर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। शुक्रवार को पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया के पूर्व प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता पीयूष सोनी के डौंडी स्थित निवास और कचांदुर के कांग्रेस नेता तोरण चंद्राकर के निवास में ईडी की टीम ने जांच की।

ईडी की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही

पीयूष सोनी के निवास पर ईडी की टीम ने सुबह 6 से शाम 7.30 बजे तक विभिन्न दस्तावेज की जांच की। वहीं पीयूष सोनी से भी पूछताछ की। पीयूष सोनी कांग्रेस नेता के साथ सिविल ठेकेदार भी हैं। जिले में ईडी की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों चौहान ग्रुप के तांदुला रिसोर्ट में भी छापेमार कार्रवाई की गई थी।

पूछताछ के दौरान किसी को आने-जाने नहीं दिया
कांग्रेस नेता पीयूष सोनी के घर पूछताछ के दौरान घर के सदस्यों को किसी से मिलने नहीं दिया गया। न ही किसी आने-जाने दिया। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीयूष सोनी से पूछताछ की जा रही है तो घर के छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं पर पाबंदी न लगाएं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
ईडी की कार्रवाई को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीयूष सोनी के घर के सामने उनके समर्थन में नारेबाजी की। ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। कुछ ने तो इस कार्रवाई को प्रताडि़त करने का उद्देश्य बताया। फिलहाल ईडी की टीम जांच कर लौट गई।

सहयोग किया
कांग्रेस नेता पीयूष सोनी ने कहा ईडी के अधिकारियों ने जो भी दस्तावेज मांगे, उसे मैंने दिखाया। पूछताछ में भी पूरा सहयोग किया।

कांग्रेस नेता तोरण चंद्राकर के घर में ईडी की टीम ने दी दबिश
बालोद/गुंडरदेही. ब्लॉक मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम कचांदुर में कांग्रेस नेता तोरण चंद्राकर के निवास पर सुबह दो वाहनों से ईडी की टीम पहुंची और पूछताछ की। सूत्र बताते हैं कि ईडी की टीम कुछ दस्तावेज और कैश की तलाश में लगी है। लगभग 12 बजे ईडी की टीम में एक वाइट कलर की इनोवा गाड़ी में उनके निवास पहुंची। तभी आसपास के लोग अधिकारियों के साथ पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों को देखकर कुछ बोल पाना भी उचित नहीं समझा।

किस विषय पर हुई पूछताछ, नहीं पता चला
यह पुष्टि नहीं हो सकी कि ईडी तोरण चंद्राकर से किस विषय पर पूछताछ कर रही है। लोग अनुमान लगा हैं कि बालोद जिले के तत्कालीन कलेक्टर रही रानू साहू एवं छत्तीसगढ़ में डीएमएफ फंड की राशि के विषय पर पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा कर्मी रख रहे नजर
बाहर खड़े सुरक्षा कर्मियों की लगातार सर्चिंग जारी है। सुरक्षाकर्मी किसी को भी चंद्राकर निवास के आसपास आने नहीं दे रहे हैं। बड़ी मुश्किल से संवाददाता ने अपना परिचय बता कर फोटो और वीडियो बनाया।

गुंडरदेही में महादेव ऐप के भी सूत्रधार जुड़े होने की चर्चा

गुंडरदेही के दुर्ग रोड में एक चार एकड़ का जमीन 8 करोड़ रुपए में सौदा होने का भी बाजार गर्म है। जमीन लेने वाले का सूत्रधार महादेव ऐप से जुड़े होने की चर्चा है। 3 महीने से यह चर्चा है। जमीन लेने वाले गुंडरदेही नहीं बल्कि दुर्ग-भिलाई के कौन लोग हैं, जो 2 करोड़ एकड़ के भाव से चार एकड़ जमीन को 8 करोड़ में खरीद लिया। कहीं न कहीं दो
नंबर की धनराशि को एक नंबर बनाने की कोशिश की गई है।