21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारी की हरकत से अधिकारी हुए शर्मिंदा : जिंदगी बचाने के नाम पर लिया घूस

बालोद कलक्टोरेट में एक ऐसा मामला सामने आया है कि किसी को भी गुस्सा आ जाए। बेटा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, वहीं लालची कर्मचारी ने संजीवनी कोष से सहायता के नाम पर गरीब पिता से पैसे ऐंठ लिए। शिकायत पर अपर कलक्टर ने बाबू को फटकार लगाई है। पत्रिका से स्टिंग ऑपरेशन में मामला सामने आया।

2 min read
Google source verification
balod patrika, Chhattisgarh, Balod impactful news, Employee's actions

कर्मचारी की हरकत से अधिकारी हुए शर्मिंदा : जिंदगी बचाने के नाम पर लिया घूस

बालोद. संजीवनी कोष के नाम पर घूस लेने वाले कलक्टोरेट के कर्मचारी की हरकत पर जिला प्रशासन हरकत में आया है। गरीब पिता से पैसे लेने वाले संजीवनी कोष के प्रभारी बाबू को अपर कलक्टर ने गुरुवार को जमकर फटकार लगाई है। अधिकारी ने सख्त लहजे में बाबू से तत्काल उस गरीब परिवार को रुपए वापस करने के निर्देश दिए हैं। इधर बाबू ने भी घूस की राशि को वापस करने की बात कही है। वहीं कल शुक्रवार को अपर कलक्टर के सामने ही बाबू पीडि़त के परिजन को पैसे वापस करेंगे।

जिला प्रशासन की हुई किरकिरी
जिला कलक्टोरेट में ही चल रहे लेन-देन के मामले से जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है। लोगों का कहना है जिस संजीवनी कोष की राशि की जरुरत गरीबों को रहती है उन्हीं लोगों से संजीवनी कोष के फार्म में अधिकारियों से दस्तखत कराने के लिए एक हजार रुपए की मांगना शर्मनाक स्थिति है।

अधिकारी बोले -शर्म आनी चाहिए ऐसे कर्मचारियों को
जब अपर कलक्टर बीएल गजपाल ने इस लेन-देन की वीडियो देखी, तो वो भी नाराज हुआ। कहने लगे हद हो गई, मानवता नाम की कोई चीज होती है। शर्म आना चाहिए ऐसे कर्मचारियों को। उन्होंने साफ कहा कि गरीब परिवार को उनके बेटे के इलाज के लिए अभी रुपए की जरूरत है। घायल के पिता से जितने भी रुपए लिए गए हंै उसे वापस किया जाएगा।

जिंदगी की जंग लड़ रहा है टिकेश्वर,चाहिए आर्थिक मदद
गरीब पिता के इकलौता बेटा टिकेश्वर बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। बेटे के इलाज में लाखों रुपए खर्च आ चुके हैं, तो अभी खून और आर्थिक मदद की दरकरार है। वर्तमान में पोंड़ी निवासी टिकेश्वर का इलाज रायपुर के काडला अस्पताल में चल रहा है। अगर कोई इस गरीब परिवार की मदद कर सकते हैं तो बड़ी राहत मिलेगी। हलाकि संजीवनी कोष से घायल का इलाज अब हो रहा है।

इमानदारी से काम करे अधिकारी-कर्मचारी
मामले में अपर कलक्टर बीएल गजपाल ने कहा कर्मचारी की हरकत से विभाग को शर्मिंदगी महसूस हो रही है। जो गलत करेगा ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों से कहा है इस तरह के लेन-देन से दूर ही रहें। इमानदारी से विभाग और जनता का काम करें।
-------